उम्मीद से अलग रहे मैच
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में पहले चार ग्रुपों के नतीजे आ चुके हैं. अगले दो दिनों में बाकी के नतीजे भी आ जाएंगे और मैच अगले पड़ाव में पहुंचेंगे.
ऐसी हार
वर्ल्ड कप की नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में आइसलैंड विफल रहा. आइसलैंड एक ही गोल दागने में सफल रहा जब कि क्रोएशिया ने दो गोल दागे.
सबसे ऊपर
आइसलैंड को हरा कर ना सिर्फ क्रोएशिया ने अगले राउंड के लिए क्वॉलिफाई किया, बल्कि वह ग्रुप डी टीमों में सबसे ऊपर भी है. क्रोएशिया के पास इस वक्त ग्रुप डी में सबसे ज्यादा अंक हैं.
किसी तरह जीते
अर्जेंटीना से जैसी उम्मीद थी, टीम वैसा नहीं खेली. मैच के दूसरे हिस्से में टीम का प्रदर्शन काफी बुरा रहा. लेकिन आखिरी मिनटों में हुए गोल ने टीम को नाइजीरिया से 1:2 के स्कोर से जीत दिला दी.
अगला मुकाबला
अर्जेंटीना अब ग्रुप सी की विजेता टीम फ्रांस से भिड़ेगा. यह मुकाबला शनिवार को होगा. साथ ही ग्रुप डी की विजेता टीम क्रोएशिया, डेनमार्क के खिलाफ मैच लड़ेगी.
ड्रॉ रहा
ग्रुप सी में डेनमार्क और फ्रांस का मुकाबला ड्रॉ रहा. दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं दे पाईं. इस बार वर्ल्ड कप में यह पहला ऐसा मौका था जब कोई मैच 0:0 से ड्रॉ रहा हो.
ढीला प्रदर्शन
दर्शक डेनमार्क और फ्रांस के मैच से काफी निराश रहे. फ्रांस जानता था कि नहीं भी जीतेगा तब भी नुकसान नहीं होगा. वह ग्रुप सी में टॉप पर है. वहीं डेनमार्क को सिर्फ एक ही अंक की जरूरत थी.
ऐतिहासिक जीत
पेरू ने आखिरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप 1978 में कोई मैच जीता था. इस बार ऑस्ट्रेलिया को दो गोलों से मात दे कर उसने नया रिकॉर्ड बना लिया. हालांकि वह पहले ही बाहर हो चुका है.