एक बार फिर है आपके पासवर्ड को खतरा
४ जनवरी २०१८तकनीकी कपंनियां सिक्युरिटी जोखिमों से पार पाने के लिए भरसक कोशिशें कर रहीं है. कंपनियों की कोशिश है कि यूजर्स की निजी जानकारी को संभावित खतरों से बचाया जा सके. लेकिन इंटेल के प्रोसेसर में सुरक्षा खामी की बात सामने आने के बाद यूजर्स और कंपनियों के कान खड़े हो गए हैं. माना जा रहा है कि इस सुरक्षा खामी का असर डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और पूरे नेटवर्क पर पड़ सकता है.
इंटेल के प्रमुख कार्यकारी ब्राइन क्रानिज के मुताबिक, "फोन, कंप्यूटर सभी पर कुछ न कुछ असर जरूर होगा, लेकिन असर प्रॉडक्ट पर निर्भर करता है." ब्रिटेन की तकनीकी बेवसाइट द रजिस्टर के मुताबिक प्रोसेसर की चिप में बड़ी खामी है. कुछ प्रोग्रामर्स का दावा है कि प्रोसेसर की खामी सुरक्षित एरिया के लेआउट और कंटेट को समझने में मदद करती है. नतीतजन, यूजर्स का निजी डाटा मसलन पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी निजी जानकारी को प्राप्त करना हैकर्स के लिए आसान हो सकता है.
मामला सिर्फ इंटेल का नहीं
इस रिपोर्ट के जबाव में इंटेल ने अपने उत्पादों से जुड़े एक बग की बात मानी है. लेकिन जल्द ही इंटेल की प्रतिस्पर्धी कंपनियों मसलन एएमडी और एआरएम की चिप्स में इस तरह की सुरक्षा कमी सामने आई. हालांकि एएमडी ने जोर देकर कहा है कि फिलहाल एएमडी उत्पादों पर शून्य जोखिम है. ब्रिटिश बेवसाइट के मुताबिक, लीनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले प्रोग्रामर्स इस पर काम कर रहे थे. वहीं माइक्रोसॉफ्ट अगले हफ्ते तक इस कमी से जुड़ा अपडेट जारी कर सकता है.
गूगल का दावा
गूगल ने कहा है कि उनके रिसर्चर्स को इंटेल, एएमडी, एआरएम चिप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम में गंभीर सुरक्षा खामियां मिल गईं हैं. गूगल का दावा है कि इस कमी का इस्तेमाल कर अज्ञात पार्टी यूजर्स की संवेदनशील जानकारी, पासवर्ड आदि के बारे में जान सकेगी. गूगल ने कहा है कि जैसे उन्हें इस संभावित खतरे का पता चला उनकी सिक्युरिटी और प्रॉडक्ट डेवलपमेंट टीम ने गूगल सिस्टम और यूजर्स की सुरक्षा पर काम करना शुरू कर दिया.
ब्रिटिश बेवसाइट का दावा है, "अगर सुरक्षा जोखिमों पर नियंत्रण भी कर लिया जाता है तब भी परेशानी वहीं खत्म नहीं होगी." कंपनी के मुताबिक, विंडोज और लीनक्स दोनों के नए अपडेट प्रोसेसर को धीमा कर सकते हैं. हालांकि इंटेल ने कहा है कि ये सब बढ़ा-चढ़ा कर किए जाने वाले दावे हैं. बाजार में इंटेल के प्रोसेसर में खामी जैसी बात सामने आने के बाद कंपनी के शेयर में शुरुआती गिरावट देखी गई.
एए/आईबी (रॉयटर्स, एपी)