ऐसा होगा हमारा गूगल फ्यूचर
इंटरनेट का चेहरा बदलने के बाद अब गूगल हमारी आम जिंदगी भी बदलने जा रहा है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई इसका एलान भी कर चुके हैं. कैसा होगा हमारा गूगल फ्यूचर.
गूगल एसिस्टेंट
ये फोन में छुपा एक स्मार्ट सहायक होगा. शुरुआत में एप्पल से पिछड़ने के बावजूद गूगल का दावा है उसका एसिस्टेंट एप्पल के सिरी से ज्यादा स्मार्ट होगा. आपके एक निर्देश पर फोन खुद बात करके टैक्सी या एंबुलेंस को बुला लेगा. जटिल से जटिल सवालों का भी ये एसिस्टेंट आपको पढ़कर ऑडियो उत्तर देगा.
हमसाया सा एसिस्टेंट?
आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की मदद से गूगल एसिस्टेंट आपके व्यवहार पर नजर रखेगा. यह आपकी भाषा और लिखने के तरीके को भी याद करेगा. धीरे धीरे एसिस्टेंट आपको इतना करीब से जानने लगेगा कि वह हर चीज में मदद करने लगेगा.
दुनिया देखने का नया अंदाज
सुंदर पिचई के मुताबिक आप न्यूयॉर्क में कहीं खड़े हो जाइये, एक फोटो लीजिए और गूगल एसिस्टेंट से पूछिये कि यह ईमारत किसने डिजायन की. सहायक तुरंत आपको सटीक जानकारी मुहैया करा देगा. आप फोटो लेकर पेड़ पौधों या अथाह चीजों के नाम खोज सकते हैं और उनकी जानकारी भी पा सकते हैं.
कम होगी टेंशन
फिलहाल गूगल मैप्स मंजिल तक तो पहुंचा देता है, लेकिन खाली पार्किंग की जानकारी नहीं दे पाता. भविष्य में गूगल एसिस्टेंट और मैप साथ में काम करेंगे और गाड़ी पार्क करने की जगह भी बताएंगे. साथ ही फ्लाइट, सिनेमा, स्टेडियम, ट्रेन या किसी इवेंट की बुकिंग का भी ख्याल फोन रखेगा.
एंड्रॉयड एन
स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में फिलहाल गूगल के एंड्रॉयड और एप्पल के आईओएस का ही दबदबा है. इस कड़े मुकाबले में आगे निकलने के लिए गूगल ने एंड्रॉयड एन पेश किया है. इसमें मोबाइल स्क्रीन पर एक साथ दो ऐप चलाए जा सकते हैं. फिलहाल एक बार में एक ही ऐप इस्तेमाल किया जा सकता है.
इनस्टेंट ऐप
अभी नया ऐप इनस्टॉल करने के लिए डाउनलोड पूरा होने का इंतजार किया जाता है. कभी कभार इसमें बहुत समय लगता है. इनस्टेंट ऐप इस झंझट से निजात दिलाएगा. डाउनलोड शुरू होते ही आप ऐप के कई फीचर्स इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.
डेड्रीम
गूगल ने अपनी आभासी दुनिया को डेड्रीम नाम दिया है. एप्पल, फेसबुक या सैमसंग के उलट गूगल की आभासी दुनिया में किसी भी स्मार्टफोन से दाखिल हुआ जा सकेगा.
ऑलओ
ऑलओ के जरिये गूगल फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस व्हॉट्सऐप को टक्कर देना चाहता है. ऑलओ गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर होगा. जैसे किसी दोस्त ने मुस्कुराती हुई तस्वीर भेजी तो यह "बहुत सुंदर फोटो" जैसा संदेश तैयार कर लेगा. मैसेजिंग बॉक्स के अहम संदेश भी याद दिलाएगा.
ऑल इन वन
अलग अलग ब्रांड के टीवी, स्मार्टफोन या कंप्यूटर को फिलहाल एक दूसरे से कनेक्ट करना आसान नहीं होता. किसी में कुछ इनस्टॉल करना पड़ता है, किसी में कुछ. सुंदर पिचई ने एलान किया है कि गूगल इस दीवार को गिरा देगा. अलग अलग मशीनों को आपस में कनेक्ट करना आसान कर देगा. गूगल ने अपना होम थिएटर भी लाएगा.
कब होगा ऐसा
गूगल के मुताबिक 2016 के अंत से यह नई चीजें बाजार में आने लगेंगी. ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल एसिस्टेंस नेक्सस फोन के नए वर्जन के साथ आएंगे.