ऐसे हुआ श्टाइनमायर का चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव के लिए बर्लिन में विशेष रूप से आयोजित निर्वाचक मंडल की बैठक में नए राष्ट्रपति का चुनाव हुआ. एसपीडी के फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर देश के नए राष्ट्रपति चुने गए.
स्वीकार किया निर्वाचन
फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर ने अपना निर्वाचन स्वीकार करते हुए दुनिया में जर्मनी की जिम्मेदारी पर जोर दिया.
राष्ट्रपति भी थे मौजूद
चुनाव की कार्रवाई देखने मौजूदा राष्ट्रपति योआखिम गाउक और पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ भी आए थे.
जीत पर पार्टी नेताओं की बधाई
नतीजे की घोषणा होने के बाद पार्टी नेताओं जिगमार गाब्रिएल और थोमस ओपरमन ने श्टाइनमायर को बधाई दी.
चांसलर की ओर से फूल
अपनी एसपीडी पार्टी के नेताओं के अलावा चांसलर अंगेला मैर्केल और ग्रीन नेता चेम ओएजदेमीर भी बधाई देने वालों में शामिल थे.
चांसलर से बातचीत
मतगणना के दौरान निर्वाचक मंडल के सदस्यों को एक दूसरे से बातचीत करने का भी मौका मिला. चांसलर मैर्केल राष्ट्रीय फुटबॉल ट्रेनर योआखिम लोएव के साथ.
कलाकार भी
निर्वाचक मंडल में सिर्फ राजनीतिज्ञ ही नहीं होते बल्कि गणमान्य नागरिकों को भी चुना जाता है. यहां ड्रैग क्वीन ओलिविया जोन्स के साथ विदेश मंत्री गाब्रिएल.
संसद का केंद्रीय हॉल
संसद के केंद्रीय हॉल में ही निर्वाचक मंडल की बैठक होती है. संसद के 630 सदस्यों के अलावा इतने ही दूसरे सदस्यों के लिए नई कुर्सियां लगाई जाती है.
अपना वोट
फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर खुद संसद के सदस्य हैं. यहां वे राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालते हुए दिख रहे हैं.
ऐसी मुलाकातें भी
रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेय लाएन, अभिनेत्री वेरोनिका फेरेस, संस्कृति मंत्री मोनिका ग्रुटर्स और मीडिया उद्यमी फ्रीडे स्प्रिंगर.
बैठक के लिए आते राष्ट्रपति
निर्वाचक मंडल की बैठक के लिए मौजूदा राष्ट्रपति योआखिम गाउक अपनी पार्टनर डानिएला शाट के साथ पहुंचे.