ऐसे होंगे सेमीफाइनल के मैच
भारी उलटफेरों के गवाह बनते 21वे फुटबॉल विश्वकप के सेमीफाइनल में बेल्जियम 32 साल बाद तो, इंग्लैंड 28 और क्रोएशिया 20 साल बाद पहुंचे हैं. फ्रांस समेत ये सभी टीमें उत्साह से लबरेज हैं.
इंग्लैंड जीता
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड की ओर से हैरी मैगुइरे और डेल अली ने शानदार गोल दागे. स्वीडन का प्रदर्शन बहुत ही लचर रहा.
28 साल बाद
इंग्लैंड साल 1990 विश्वकप के 28 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा है. हालांकि साल 1966 में इंग्लैंड ने फुटबॉल विश्वकप खिताब अपने नाम किया था.
टूटा सपना
इंग्लैंड से मिली हार के बाद स्वीडन का 24 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. विश्वकप में यह पहला मौका था जब इंग्लैंड ने स्वीडन को हराया. इन दोनों के बीच विश्वकप में हुए अब तक के मुकाबले ड्रा पर छूटे हैं.
क्रोएशिया बनाम रूस
सेमीफाइनल के लिए इस रोमांचक मुकाबले में क्रोएशिया ने मेजबान रूस को 4-3 से हराकर मुकाबले से बाहर कर दिया. इस जीत के साथ ही 20 साल बाद क्रोएशिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके पहले 1998 के विश्वकप में टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला खेला था.
बराबरी की टक्कर
निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, जब मैच अतिरिक्त समय में गया तो दोनों ने 1-1 गोल और अपने खाते में डाल लिए. इसके बाद पेनल्टी शूट आउटहुआ.
पेनल्टी शूटआउट
पेनल्टी राउंड में चार शॉट तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रहीं. लेकिन पांचवीं किक को रूसी गोलकीपर बचाने में नाकाम रहे और मार्सेलो बोजोविच ने निर्णायक गोल दागकर मैच क्रोएशिया के नाम कर दिया.
ब्राजील और उरुग्वे बाहर
सेमीफाइनल के लिए हुए एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम ने पांच बार की विश्व विजेता ब्राजील को 2-1 से हरा कर मुकाबले से बाहर कर दिया. वहीं राफाल वरान और एंटोने ग्रीजमान के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उरुग्वे को 2-0 से हरा कर फ्रांस ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.