ऑस्कर में ग्रीन बुक और रोमा छाए
२५ फ़रवरी २०१९7,900 वोटिंग सदस्यों के मतदान के बाद 91वें अकादमी अवॉर्ड्स का एलान किया गया. तमाम कयासों का धता बताते हुए बेस्ट फिल्म को अवॉर्ड ग्रीन बुक फिल्म को दिया गया. हॉलीवुड की नगरी, लॉस एजेंलिंस के लाल कालीन पर ग्रीन बुक के प्रोड्यूसर व डॉयरेक्टर पीटर फेरैली ने कहा, यह फिल्म "मतभेदों को बावजूद एक दूसरे से प्रेम करने" का उदाहरण है. फिल्म एक अश्वेत संगीतकार और उसके श्वेत ड्राइवर के बीच की प्रेम कहानी है.
एक्टिंग के मामले में ऑलिविया कोलमैन और रैमी मालेक ने बाजी मारी. कोलमैन को "द फेवरिट" फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर-फीमेल का अवॉर्ड मिला. वहीं मिस्र मूल के अभिनेता रैमी मालेक को "बोहिमियन राफसोडी" के लिए बेस्ट मेल एक्टर का ऑस्कर मिला. फिल्म में मालेक ने एक आप्रवासी परिवार में पैदा हुए समलैंगिक युवक की भूमिका निभाई है.
बेस्ट सपोर्टिंग रोल्स की श्रेणी में अफ्रीकी अमेरिकी एक्टर रेगीना किंग और माहेर्शाला अली को विजेता चुना गया. किंग को पहली बार ऑस्कर मिला. वहीं 2017 में मूनलाइट फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का पुरस्कार जीतने वाले अली को ग्रीन बुक में शानदार अभिनय के लिए दूसरी बार यह सम्मान मिला.
डायरेक्टर अल्फांसो कुआरॉन की बहुचर्चित फिल्म रोमा को तीन ऑस्कर मिले. स्पेनिश भाषा में बनी यह फिल्म मेक्सिको में बचपन को दर्शाने वाली कहानी है. इस फिल्म को निर्देशक अल्फांसो कुआरॉन को बेस्ट डॉयरेक्टर का पुरस्कार भी मिला.
ओएसजे/एए(एएफपी, रॉयटर्स)