ओडर नदी में मरी मछलियों का रहस्य नहीं सुलझा
१५ अगस्त २०२२ओडर नदी के किनारों पर कई टन मरी हुई मछलियां जमा हो गई हैं. इसकी वजह से निचली धारा के इलाकों में वन्य जीवों पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जताई जा रही है. जर्मनी इसे रोकने के लिये कोई उपाय नहीं करने पर पोलैंड के अधिकारियों की शिकायत कर रहा है.
जर्मनी की पर्यावरण मंत्री स्टेफी लेम्के ने अपनी पोलिश समकक्ष अन्ना मोस्कवा से रविवार को मुलाकात की. इसके बाद दोनों देशों ने इस घटना की जांच को आगे बढ़ाने के लिये "सही और संयुक्त कदम" उठाने पर सहमति जताई. लेम्के का कहना है, "यह साफ है कि हम सचमुच एक गंभीर पर्यावरणीय संकट झेल रहे हैं."
जर्मन अधिकारियों के साथ लेम्के ने भी शिकायत की थी कि पोलिश अधिकारियों ने जर्मनी को मछलियों की मौत के बारे में समय रहते नहीं बताया. जर्मन अधिकारियों को मछलियों की मौत के बारे में मछुआरों से जानकारी मिली.
जर्मन राज्य ब्रांडेनबुर्ग के मुख्यमंत्री डीटमार वोइडके ने रविवार को कहा, "हमें यह पता लगाने के लिये गहनता से काम करते रहना चाहिये कि आखिर हुआ क्या है. हमें अब भी नहीं पता कि इसके पीछे वजह क्या है."
जहरीले तत्व का पता नहीं चला
पोलैंड की सरकार के मुताबिक रविवार को ओडर नदी के मछलियों के लैबोरेट्री टेस्ट में किसी जहरीले तत्व का पता नहीं चल सका है जिसे मछलियों की मौत का जिम्मेदार माना जाये. मछलियों में पारा या किसी और भारी तत्व की मौजूदगी का पता लगाने के लिये टेस्ट किये गये हैं. सोमवार को इन मछलियों में कीटनाशकों समेत 300 और हानिकारक तत्वों की मौजूदगी का पता लगाने के लिये टेस्ट किये जा रहे हैं.
पोलिश मंत्री मोस्कवा का कहना है कि पानी के नमूनों में आक्सीजन की मात्रा काफी ज्यादा है जिससे पता चलता है कि पानी में कोई बाहरी चीज डाली गई है. जर्मनी ने भी इस बारे में जांच शुरू की है और सोमवार को इसके नतीजे आयेंगे.
वैज्ञानिक बड़ी गहनता से मछलियों की मौत की वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं. पोलिश अधिकारियों के मुताबिक नदी से अब तक 10 टन मरी हुई मछलियां निकाली जा चुकी हैं.
ओडर नदी पोलैंड और जर्मनी के इस इलाके में जीवनधारा की तरह काम करती है. यह पोलैंड से बहने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है. चेक गणराज्य से निकलने के बाद ओडर नदी पश्चिमी पोलैंड में 700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करने के बाद जर्मनी और पोलैंड के बीच 187 किलोमीटर लंबी सीमा बनाती है.
एनआर/ओएसजे (डीपीए)