1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा को लेने खुद जाएंगे मनमोहन सिंह

७ नवम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्ली के लिए 7 नवंबर को रवाना होंगे. मुंबई से आ रहे ओबामा का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर हवाई अड्डे पर स्वागत करेंगे.

https://p.dw.com/p/Q0ft
व्हाइट हाउस में ओबामा दंपत्ति ने किया था स्वागततस्वीर: picture alliance / landov

ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल भी दिल्ली आ रही हैं. 2006 मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश जब भारत आए थे तब भी मनमोहन सिंह ने निजी तौर पर उनका स्वागत किया था. नई दिल्ली में ओबामा भारतीय संसद को संबोधित करेंगे. साथ ही वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भी मिलेंगे.

नई दिल्ली में ओबामा यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर से सम्मानित किए गए हुमायूं मकबरे और गांधीजी की समाधि पर भी जाएंगे. राजधानी में दोनों देशों के प्रतिनिधि एक साझे 'साफ ऊर्जा' के लिए खास केंद्र के गठन का एलान करेंगे.

साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका गैस संसाधन ढूंढने में भी भारत की मदद करेगा. अमेरिका में भूमिगत गैस की खोज से वहां की अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ है. इस सिलसिले में अमेरिका भारत को शेल पत्थरों की निधियों की खोज में मदद करेगा. इन पत्थरों के नीचे आम तौर पर गैस पाई जाती है जिसका इस्तेमाल फिर गाड़ियों में और ऊर्जा पैदा करने के लिए किया जा सकता है.

मुंबई में शनिवार को ओबामा ने भारत के साथ व्यापार के लिए 10 अरब डॉलर के समझौते का एलान किया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ काम करेंगे. ओबामा ने कहा है कि परमाणु तकनीक के निर्यात में भारत के खिलाफ नियंत्रणों में भी ढील दी जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें