और रो पड़े जर्मनी के गोलकीपर
२१ अप्रैल २०११25 साल के इस फुटबॉलर का रॉयल ब्लूज टीम से रिश्ता 1991 से चला आ रहा है, जब वह एक फैन के तौर पर क्लब के साथ थे. लेकिन अब वह क्लब छोड़ रहे हैं क्योंकि वह करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं.
जर्मनी की चैंपियन फुटबॉल टीम बायर्न म्यूनिख ने राष्ट्रीय टीम के इस गोलकीपर को अपने यहां जगह देने में दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन नोएर का कहना है कि अभी तो वह अपनी टीम को खिताब जिताने पर ध्यान लगाना चाहते हैं.
चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में शाल्के का मुकाबला आने वाले मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड से होना है. उसके बाद 21 मई को जर्मन कप का फाइनल भी उसे खेलना है.
दुख तो है
बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जब नोएर ने अपना फैसला सुनाया तो वह रोने लगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को जब वह काइजर्सलाउटर्न के खिलाफ खेलेंगे तो हो सकता है शाल्के के फैन की तरफ से उन्हें प्रतिकूल व्यवहार का सामना करना पड़े.
उन्होंने कहा, "यह फैसला आसान नहीं था. लेकिन मैं ईमानदारी से अपनी वजह बताना चाहता था." 17 बार जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में खेल चुके नोएर ने कहा, "मैं जानता हूं कि शाल्के के फैन्स के लिए यह कोई खुशी का मौका नहीं है. लेकिन मैं एक प्रोफेशनल फुटबॉलर हूं और अब मैं अलग नजरिए से देख रहा हूं."
शाल्के के खेल निदेशक होर्स्ट हेल्ट के मुताबिक बायर्न पहले ही नोएर के भविष्य पर चर्चा के लिए बैठक बुला चुका है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया