कड़ी मेहनत से बनती है जामदानी साड़ी
जामदानी साड़ियों के साथ सुंदर डिजाइन और बढ़िया शिल्प कौशल बंगाली विरासत का हिस्सा हैं. इस साड़ी की दुनियाभर में तारीफ होती है. लेकिन इन खूबसूरत साड़ी को बनाने में कड़ी मेहनत लगती है.
जामदानी का इतिहास
जामदानी के नाम के बारे में कई सिद्धांत हैं. जामदानी फारसी भाषा से ली गई है, जो दो शब्दों 'जामा', यानी कपड़ा, और 'दाना' यानी बूटी का मेल है. एक अन्य सिद्धांत के अनुसार जामदानी फारसी शब्द 'जाम', जिसका अर्थ है उत्कृष्ट शराब, और 'दानी', जिसका अर्थ प्याला है, से मिलकर बना है.
जामदानी साड़ी की किस्में
जामदानी एक अद्वितीय बुनाई विधि के साथ कॉटन से बना एक पहनने योग्य कपड़ा है. जामदानी साड़ी कई प्रकार की होती हैं, लेकिन मुख्य रूप से सामग्री के मुताबिक यह तीन प्रकार की होती हैं- आधा रेशम, पूरा कपास और पूर्ण रेशम जामदानी. जामदानी साड़ी की कीमत धागे की गुणवत्ता, काम की सुंदरता, डिजाइन में नवीनता के आधार पर 3,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक हो सकती है.
जामदानी का बाजार
जामदानी साड़ी भारत और बांग्लादेश के विभिन्न बाजारों और शॉपिंग मॉल में उपलब्ध है, लेकिन बांग्लादेश के नारायणगंज में बिसिक जामदानी शिल्पा नगर और देश की सबसे पुरानी थोक और खुदरा जामदानी साड़ियों में से एक रूपगंज में स्थित है. स्थानीय लोगों के अनुसार रूपगंज जामदानी हाट एक सदी पुराना है.
बुनाई में मेहनत
जामदानी साड़ियों की बुनाई के लिए सूती और रेशमी धागों का इस्तेमाल किया जाता है. धागे की सुंदरता को 'गिनती' कहा जाता है. गिनती जितनी अधिक होगी, सूत उतना ही बेहतर और सूत जितना महीन होगा, साड़ी उतनी ही चिकनी और अधिक आरामदायक होगी.
कड़ी मेहनत से बनती हैं जामदानी साड़ियां
बांग्लादेश के जामदानी उद्योग से जुड़े लोगों की बात करें तो बुनकर हर हफ्ते शनिवार से गुरुवार तक साड़ियां बुनते हैं. दो मजदूर एक साड़ी बुनने के लिए दिन में 12 से 14 घंटे काम करते हैं. 20,000 रुपये की साड़ी बनाने में लगभग 15 दिन लगते हैं. इसके अलावा काम की सुंदरता और डिजाइन के आधार पर एक साड़ी को बुनाई में 3 दिन से लेकर 6 महीने तक का समय लग सकता है.
यूनेस्को की मान्यता
वैसे तो जामदानी कई जगहों पर बनाई जाती है, लेकिन ढाका को जामदानी का मूल जन्मस्थान माना जाता है. जामदानी बुनाई की अनूठी विधि को यूनेस्को द्वारा "मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत" के रूप में 2013 में मान्यता दी गई.
असली जामदानी को कैसे पहचानें
असली जामदानी को पहचानने के कुछ तरीके ये हैं कि साड़ी की शुरुआत में साढ़े पांच हाथ तक की कोई सीमा नहीं होती है. साड़ी के डिजाइन बहुत ही नाजुक, उत्तम और चिकने होते हैं,