1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना के कारण अब शादी का इंतजार करोना!

अपूर्वा अग्रवाल
११ अप्रैल २०२०

कोरोना ने ना केवल लोगों को घरों में बंद कर दिया है, बल्कि नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ा रहे जोड़ों की जिंदगियों को भी थाम दिया है. कोरोना के आतंक के चलते कई शादियां टल गई हैं तो कुछ लोग शादी करके भी अब तक मिल नहीं पाए हैं.

https://p.dw.com/p/3amIf
Indische Braut steckt Ehering auf den Finger ihres Bräutigams
तस्वीर: picture-alliance

पिछले आठ साल से जबलपुर की जूही शर्मा और एकांश अग्रवाल एक दूसरे को डेट कर रहे थे. आठ साल के अपने इस रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद दोनों ने इस साल 26 अप्रैल को शादी करने का फैसला किया. शादी के कार्ड छप गए, वेन्यू बुक हो गया, जयपुर से बैंड तय हुआ. आखिरी कुछ खरीदारी के लिए जब जूही इंदौर गईं, उसी वक्त लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वह वहीं फंस गईं. अब दोनों परिवारों के सामने शादी को टालने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा.

जूही पेशे से एक वेडिंग प्लानर हैं और वह अपनी शादी को खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती थीं. डीडब्ल्यू से बातचीत में जूही ने बताया, "मैं अपनी शादी को बहुत यादगार बनाना चाहती थी. मार्च में हमने दुबई जाकर सगाई की थी. कुछ ऐसी ही तैयारियां हम शादी के लिए कर रहे थे. हनीमून भी प्लान कर लिया था लेकिन अब सब पर पानी फिर गया.” अपने आर्थिक नुकसान से ज्यादा जूही शादी की तारीख आगे बढ़ने से दुखी हैं.

Indien | Paare die wegen der Corona-Krise nicht heiraten können: Juhi und Ekansh
जूही और एकांश को टालनी पड़ी शादी तस्वीर: Privat

कुछ ऐसी ही कहानी दिल्ली की गो-मैकेनिक कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद आमिर की है. आमिर की शादी 29 मार्च को भोपाल की बुशरा खान से दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा ने उनकी शादी को रोक दिया. बुशरा के परिवार ने भोपाल में शादी से पहले एक प्रोग्राम किया था, जिसमें तकरीबन 800 से हजार लोग शरीक हुए थे. आमिर के मुताबिक अब शादी कम से कम छह महीने तक टालनी होगी. हालांकि बुशरा को भी यह डर सता रहा है कि जो लहंगे, सूट और ड्रेस उन्होंने अभी लिए हैं उन्हें वह छह महीने बाद फिट भी आएंगे या नहीं.

घरों में हाउसमेड का काम करने वाली दो जुड़वा बहनें अस्मिता और अक्षिता भी अपनी शादी टलने से दुखी हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रोहा गांव की अस्मिता ने बताया कि उनकी शादी फरवरी के अंत में तय हुई और मार्च में कार्ड छप गए, काफी कुछ राशन भी आ गया. दोनों बहनों की शादी एक ही दिन होनी थी और दोनों ने शादी से पहले प्रीवेडिंग फोटो शूट की तैयारियां कर ली थी लेकिन अब सब टल गया है. 

Indien | Paare die wegen der Corona-Krise nicht heiraten können: Ashmita und Akash
जुड़वा बहनों अस्मिता और अक्षिता की शादी भी टल गई है तस्वीर: Privat

मुश्किलें सिर्फ उनके लिए नहीं है जिनकी शादी टली है, बल्कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो शादी के बाद कोरोना के चलते जुदा हो गए हैं. चेन्नई की योगिता मालपानी की शादी बनारस के आशीष कोठारी के साथ हुई थी. पेशे से ऑडिटर आशीष पिछले चार साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं. 29 जनवरी को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बाद आशीष 2 फरवरी को सिडनी चले गए.

योगिता ने डीडब्ल्यू को बताया, "शादी के वक्त से ही कोरोना वायरस की खबरें आने लगी थी इसलिए हम जल्दी निकलने का प्लान कर रहे थे. लेकिन पहले मेरा टूरिस्ट वीजा कैंसल हो गया और फिर डिपेंडडेंट वीजा भी.” वीजा कैंसल होने के बाद आशीष ने 8 अप्रैल को भारत वापस आने का टिकट कराया और दोनों ने 10 दिन की पूर्वोत्तर की यात्रा का प्लान किया. सारे टिकट और होटल बुक कर लिए गए. लेकिन अब तक ना तो आशीष भारत आ पाए और ना ही योगिता को कही से कुछ भी रिफंड आया.

Indien | Paare die wegen der Corona-Krise nicht heiraten können: Saroj undAbhilash
साधारण ढंग से शादी करने पर विचार कर रहे हैं सरोज और अभिलाष तस्वीर: Privat

हालांकि इन मुश्किल भरे हालात में कुछ जोड़े ऐसे भी हैं जो फिलहाल साधारण ढंग से शादी करने पर विचार कर रहे हैं. इंदौर में रहने वाली सरोज सिंह 23 मई को अपने बॉयफ्रेंड अभिलाष से शादी करने जा रही थीं. पिछले दो साल से दोनों का प्लान था लेकिन इस लव मैरिज में कुछ ना कुछ मुश्किलें आती रही और जब सब तय हुआ तो कोरोना ने रोड़ा अटका दिया. अब इनके सामने एक बार फिर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

भारत में अप्रैल, मई और जून को शादियों का सीजन माना जाता है. ऐसे में कोरोना के कहर ने सबकी नई शुरुआत पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी