कोरोना के चलते राहत की सांस लेता पर्यावरण
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने इंसानी गतिविधियों पर ब्रेक लगाकर कुदरत को बड़ा आराम पहुंचाया है. देखिए प्रकृति और उसके दूसरे बाशिंदे कैसे इस शांति का आनंद ले रहे हैं.
साफ होती गंगा
भारत में लॉकडाउन के चलते जैसे व्यावसायिक और आम गतिविधियां बंद हुईं, वैसे ही गंगा नदी के पानी की क्वालिटी सुधरने लगी. आईआईटी बनारस में कैमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. पीके मिश्रा के मुताबिक गंगा में 40-50 फीसदी सुधार आया है.
बेखौफ घूमते पशु पक्षी
भारत समेत कुछ और देशों से वन्य जीवों के शहर के बीचोंबीच टहलने की तस्वीरें आ रही हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हाथी घूमता दिखाई पड़ा. राज्य के शहरी इलाकों में बाघ और हिरणों के आवाजाही भी रिकॉर्ड हो रही है. यहां ब्रसेल्स में बतखों का एक झुंड शहर में दीख रहा है.
हिमालय का साफ दीदार
भारत और नेपाल के कई शहरों में हवा की क्वालिटी में बहुत जबरदस्त सुधार आया है. दिल्ली और काठमांडू जैसे महानगर लंबे वक्त बाद इतनी साफ हवा देख रहे हैं. भारत के जालंधर शहर की तरह नेपाल की राजधानी काठमांडू से भी अब हिमालय साफ दिखने लगा है.
शांति और साफ पानी
करोड़ों सैलानियों की मेजबानी की थकान इटली के मशहूर शहर वेनिस पर दिखाई पड़ती थी. शहर की सुंदरता के साथ साथ गंदा पानी और क्रूज शिपों का प्रदूषण वेनिस की पहचान से बन गए थे. लेकिन अब वेनिस आराम कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से वेनिस के पानी में पहली बार मछलियां साफ दिख रही हैं.
बेखौफ बकरियां
ब्रिटेन के एक तटीय कस्बे लियांडुंडो में कभी कभार कश्मीरी बकरियां गुजरती हुई दिख जाती हैं. लेकिन जिस आजादी के साथ ये बकरियां इन दिनों चहलक़दमी करती हैं, वैसा पहले नहीं देखा गया. निडर होकर बकरियां जो चाहे वो चरते हुए आगे बढ़ती हैं.
झगड़ा करते भूखे बंदर
थाईलैंड के लोपबुरी में इन दिनों बंदरों की अशांति हावी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पर्यटकों की कमी के चलते बंदरों को पर्याप्त खाना नहीं मिल पा रहा है. बंदरों के कई झुंड भोजन के लिए आपस में खूब झगड़ रहे हैं.
CO2 उत्सर्जन में बड़ी गिरावट
विकसित औद्योगिक देश जर्मनी में भी इन दिनों गजब की शांति है. सड़कों पर बहुत कम कारें, आसमान में इक्का दुक्का हवाई जहाज और फैक्ट्रियों में भी बहुत ही कम काम. एक अनुमान के मुताबिक अगर उत्सर्जन का स्तर इतना ही रहा तो जर्मनी 2020 के लिए तय जलवायु परिवर्तन संबंधी लक्ष्य हासिल कर लेगा.
कुछ ही दिनों की शांति
कई देशों में आर्थिक गतिविधियां भले ही थमी हों, लेकिन चीन में फिर से कारखाने सक्रिय होने लगे हैं. देश के कई इलाकों में लोग काम पर लौट रहे हैं. यह तस्वीर पूर्वी चीन के आनहुई शहर में स्थित एक बैटरी फैक्ट्री की है. लॉकडाउन के दौरान चीन में भी हवा की क्वालिटी काफी बेहतर हुई.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore