कोर्ट के वो फैसले जिनसे महिलाएं बनीं सशक्त
भारतीय सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट ने देश की आधी आबादी के पक्ष में कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले सुनाए जिनसे वो और अधिक सशक्त हुईं हैं.
एमटीपी एक्ट के दायरे में मैरिटल रेप
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) एक्ट के तहत रेप के दायरे में मैरिटल रेप भी आएगा.
वर्जिनिटी टेस्ट गैर संवैधानिक
दिल्ली हाई कोर्ट ने फरवरी 2023 में कहा है कि किसी आरोपी महिला का वर्जिनिटी टेस्ट करना संविधान के खिलाफ है. यह अनुच्छेद-21 का उल्लंघन है.
शक के आधार पर डीएनए टेस्ट नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के डीएनए टेस्ट पर एक अहम फैसले में कहा कि वैवाहिक विवाद मामले में नाबालिग बच्चे का डीएनए टेस्ट रेगुलर कोर्स में और सिर्फ शक के आधार पर नहीं किया जा सकता है.
बलात्कार तो बलात्कार है, चाहे पति क्यों न करे
कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि एक व्यक्ति केवल इसलिए दुष्कर्म के मुकदमे से बच नहीं सकता क्योंकि पीड़िता उसकी बीवी है. बेंच ने कहा यह समानता के अधिकार के खिलाफ है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा "एक पुरुष एक पुरुष है, एक कृत्य एक कृत्य है; बलात्कार एक बलात्कार है, चाहे वह पुरुष 'पति' द्वारा 'पत्नी' पर किया जाए."