कोविड-19 संकट के बीच वोटों की गिनती
भारत में कोरोना के गहराते संकट के बीच पिछले हफ्तों में पांच राज्यों में हुए चुनावों के वोटों की गिनती भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हुई. चुनाव जीतने की खुशी या हारने के गम से ज्यादा संक्रमण का खौफ फैला दिखा.
भारी सुरक्षा में वोटों की गिनती
मतगणना केंद्रों पर एक ओर तो वोटों की सुरक्षा की जा रही थी, तो दूसरी ओर काम कर रहे सरकारी अधिकारियों की भी. सुरक्षा सूट में एक काउंटिंग एजेंट.
फेस शील्ड के साथ मतों की गिनती
चुनाव अधिकारी भी सावधानी बरत रहे हैं. वे डबल मास्क के साथ संक्रमण से बचने के लिए फेस शील्ड और हाथों में दस्ताने का भी इस्तेमाल कर रहे थे.
बंद कमरों में काउंटिंग
अधिकारी बंद कमरों में काउंटिंग कर रहे थे तो पार्टियों के वोटिंग एजेंटों को कमरे से बाहर ही रखा गया था. वे दूर से मतगणना की निगरानी कर रहे थे.
सुरक्षा सूट में काउंटिंग एजेंट
मतगणना के दौरान काउंटिंग एजेंट कोरोना सुरक्षा सूट पहन कर ही मतगणना वाले कमरे में दाखिल हो सकते थे. यहां असम में एजेंट मतगणना होते देख रहे हैं.
मतगणना केंद्र पर पहरा
केरल में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वीकएंड का लॉकडाउन लगा है. यहां कोच्चि में पुलिसकर्मी मतगणना केंद्र की सुरक्षा कर रहे हैं.
मतगणना का इंतजार
केरल में कोच्चि में विधान सभा उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मतगणना केंद्र के बाहर काउंटिंग के लिए अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं.
तमिल नाडु में स्थिति अलग
तमिल नाडु में स्थिति कुछ अलग थी. उत्तरी भारत के बंगाल और असम से अलग वहां कोरोना का खौफ और सोशल डिस्टैंसिंग थोड़ी कम दिखी.
जीत की खुशी
तमिल नाडु में डीएमके पार्टी की जीत की खुशी का इजहार करते कार्यकर्ताओं ने न मास्क की परवाह की और न ही सोशल डिस्टैंसिंग की.
होली के रंग
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने होली के रंग खेल कर सत्ता में तीसरी बार वापस आने की खुशियां मनाई.