ट्रंप द्वारा नियुक्त जज की पुष्टि पर सीनेट में बहस
१२ अक्टूबर २०२०48 साल की कानून की प्रोफेसर एमी कोनी बैरेट रुढ़िवादी हैं. उन्हें उदारवादी जज रूथ बाडर गिन्सबर्ग की जगह लाया जा रहा है. गिन्सबर्ग की 26 सितंबर को कैंसर के कारण मौत हो गई. 8 दिन बाद उनकी उम्र 87 साल हो जाती.
कानून के मुताबिक रिपब्लिकन सांसदों के बहुमत वाली सीनेट को नियुक्ति की पुष्टि करनी होती है. देश की सर्वोच्च अदालत में 9 जजों में से पांच सीट पर फिलहाल रुढ़िवादी हैं. अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति जीवन भर के लिए होती है. जब तक कि वो इस्तीफा देकर ना हटें, स्वेच्छा से रिटायर ना हों या फिर उन्हें सरकार तय प्रक्रियाओं के तहत हटा ना दे वो अपने पद पर बने रहते हैं.
डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन चाहते हैं कि चुनावों तक नए जज की नियुक्ति रोक दी जाए. माना जा रहा है कि डॉनल्ड ट्रंप अपने रुढ़िवादी वोटरों को खुश करने के लिए चुनाव से पहले ही इस नियुक्ति को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं. बैरेट कैथोलिक धर्म का पालन करती हैं और उनके सात बच्चे हैं जिनमें दो को उन्होंने गोद लिया है. उन्हें रुढ़िवादी ईसाई माना जाता है और वो गर्भपात और समलैंगिक विवाह का विरोध करती हैं.
बैरेट ने कहा है कि वो अपने धर्म को अपने कानूनी फैसलों से अलग रखेंगी. बैरेट ने सोमवार को अपने शुरुआती बयान के ड्राफ्ट में कहा, "अदालतें सारी समस्याओं के हल के लिए नहीं बनी हैं, ना ही हमारे सार्वजनिक जीवन में सही और गलत को तय करने के लिए. नीतिगत फैसले और सरकार के अहम निर्णय चुनी हुई और लोगों के प्रति उत्तरदायी राजनीतिक शाखाओं के जरिए होने चाहिए. अदालत यह काम करे लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए और अदालतों को ऐसी कोशिश भी नहीं करनी चाहिए."
विरोध करने के अलावा भी डेमोक्रैटिक पार्टी के सांसदों के पास इस नियुक्ति की पुष्टि को रोकने के कुछ उपाय हैं. सीनेट की जिस जूडिशियल कमेटी को इस नियुक्ति पर सुनवाई करनी है उसमें डेमोक्रैटिक सांसद कमला हैरिस भी हैं, जो इस बार के चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की भी उम्मीदवार हैं. सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है, हालांकि कुछ रिपब्लिकन सांसद नहीं चाहते कि चुनाव से पहले इस नियुक्ति की पुष्टि भी सीनेट में वोटिंग से हो.
एनआर/आईबी(एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore