क्या क्या बेचता है जर्मनी
जर्मनी निर्यात पर आधारित अर्थव्यवस्था है. जर्मनी, विदेशों को 1,000 अरब यूरो का सामान बेचता है. देखिये क्या हैं जर्मनी के टॉप 10 एक्सपोर्ट.
कारें
फोल्क्सवागन, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑउडी, पोर्शे. जर्मनी की ये कारें दुनिया भर में मशहूर हैं. जर्मनी की सांख्यिकी एजेंसी के मुताबिक देश ने 2015 में 226 अरब डॉलर की कारें और उनके पुर्जे निर्यात किये.
मशीन
मशीनें बनाने में जर्मनों का कोई जवाब नहीं. हर काम के लिए मशीन और औजार बना देंगे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बलबूते जर्मनी ने 2015 में 169 अरब यूरो कमाये.
रसायन
बायर और बीएएसएफ जैसी जर्मन कंपनियों की हिस्सेदारी जर्मन निर्यात में 10 फीसदी है.
इलेक्ट्रिक उपकरण
स्मार्टफोन, टीवी या कंप्यूटर में भले ही जापान, कोरिया और अमेरिका का दबदबा हो, लेकिन रेलवे ट्रैकों के लिए स्पेशल तार बनाना, उनके कंडक्टर तैयार करना, ये जर्मनी का इलाका है. 2015 में छह फीसदी निर्यात आय इसी क्षेत्र से हुई.
इलेक्ट्रिक उपकरण
स्मार्टफोन, टीवी या कंप्यूटर में भले ही जापान, कोरिया और अमेरिका का दबदबा हो, लेकिन रेलवे ट्रैकों के लिए स्पेशल तार बनाना, उनके कंडक्टर तैयार करना, ये जर्मनी का इलाका है. 2015 में छह फीसदी निर्यात आय इसी क्षेत्र से हुई.
फॉर्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट
जर्मनी के दवा उद्योग की दुनिया भर में अच्छी छवि है. बीते 100 साल में कई बड़ी बीमारियों की दवाएं जर्मनी से निकली है. पेंटेट खत्म होने के बावजूद जर्मनी 70 अरब यूरो की दवाएं और मेडिकल मशीनें निर्यात करता है.
खास वाहन
शहर को साफ करने वाली गाड़ी, कूड़ा उठाने वाला खास ट्रक या फिर स्पेशल बसें. जर्मनी ने 57 अरब डॉलर यूरो की लागत वाले ऐसे वाहन दुनिया भर में बेचे.
धातुएं
दुनिया का बेहतरीन स्टील जर्मनी में बनता है. एल्युमिनियम फॉयल और सुपर कंडक्टर मेटल जैसी धातुओं में जर्मनी की धाक है. 2015 में जर्मनी ने 50 अरब यूरो की धातुएं एक्सपोर्ट की.
हथियार और खाने पीने की चीजें
मेड इन जर्मनी की मुहर वाली लड़ाकू पनडुब्बियां और टैंकों की बड़ी मांग है. कई जर्मन हथियारों के निर्यात को लेकर शर्मिंदगी महसूस करते हैं. वहीं ज्यादातर निर्यात होने वाले सामान की लिस्ट में चुइंग गम और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं.