1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या बच्चों को निगल गई थाइलैंड की गुफा?

२९ जून २०१८

थाइलैंड में छह दिन बाद भी गुफा में गए बच्चों का कोई अता पता नहीं है. अमेरिका और ब्रिटेन के सुरक्षा बल भी इस काम में लगे हैं लेकिन अब तक सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.

https://p.dw.com/p/30YkZ
Thailand - Tham Luang Höhlen: Rettungsaktion
तस्वीर: Reuters/S. Zeya Tun

बीते शनिवार को 12 बच्चे अपने फुटबॉल कोच के साथ थाम लुआंग नाम की गुफा में गए. दस किलोमीटर लंबी यह गुफा सैलानियों में काफी लोकप्रिय है. लेकिन बीते दिनों भीषण बारिश के कारण गुफा में पानी भरने की चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके बच्चों की यह टीम अपने 25 वर्षीय कोच के साथ गुफा के अंदर चली गई. खोज के दौरान बच्चों की साइकल और जूते गुफा में मिले हैं लेकिन बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. जैसे जैसे वक्त बीत रहा है, उनके जिंदा बचने की उम्मीद खत्म होती जा रही है. इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है.

गुफा में पानी भर जाने के कारण राहत टीमें अब तक ज्यादा अंदर नहीं जा पा रही थीं. एक राहत कर्मी ने बताया कि मिट्टी से भरे पानी का रंग कॉफी जैसा है, इस कारण कुछ समझ भी नहीं आ रहा. लेकिन शुक्रवार को पानी कम होने के बाद गुफा में कई जगह ड्रिलिंग कर रास्ते बनाए गए. उम्मीद की जा रही है कि अगर बारिश नहीं होती है, तो राहत कर्मियों को गुफा में और अंदर जाने में सफलता मिल सकेगी. 

Thailand - Tham Luang Höhlen: Rettungsaktion
तस्वीर: Reuters/S. Zeya Tun

अमेरिका की पेसिफिक कमांड टीम भी इस काम में लगी है. ड्रोन की मदद से गुफा को बेहतर समझने की कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को छह दिन बीत जाने के बाद राहतकर्मियों ने ड्रिलिंग कर गुफा के अंदर खाने के पैकेट और गुफा के नक्शे फेंके हैं, इस उम्मीद में कि अगर ये उन तक पहुंचते हैं, तो वे शायद इनका इस्तेमाल कर सकेंगे. एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, "हमने डिब्बों के साथ एक नोट छोड़ा है कि अगर तुम्हें ये मिले तो नक्शे पर दिखाओ कि तुम कहां हो. सब जल्द से जल्द मदद के लिए आ जाएंगे." उम्मीद है कि ये डिब्बे पानी के बहाव के साथ बाहर आ जाएंगे. थाई सेना भी टीम को ढूंढने के काम में लगी है.

Thailand - Tham Luang Höhlen: Rettungsaktion
तस्वीर: Reuters/S. Zeya Tun

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चन ओचा ने परिजनों से धैर्य रखने और ईश्वर में भरोसा रखने को कहा है. उन्होंने राहतकर्मियों से कहा, "जो भी बन पड़े, करो, सरकार पूरा साथ देगी." बच्चों के माता पिता से उन्होंने कहा, "वो लौट आएंगे. अपने बच्चों में विश्वास रखो, इन राहतकर्मियों में विश्वास रखो." बच्चों के माता पिता गुफा के बाहर ही टेंट लगा कर दिन रात बिता रहे हैं. परिवारजनों का तनाव कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने थोड़े मजाकिया अंदाज में कहा, "जब वो लौट आएंगे तब मैं खुद उन्हें पटाया ले कर जाऊंगा." थाईलैंड का पटाया बीच एक जाना मन टूरिस्ट स्पॉट है.

इस बीच ब्रिटेन की लिवरपूल और चेलसी फुटबॉल टीमों ने भी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वे बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं.

Thailand - Tham Luang Höhlen: Rettungsaktion
तस्वीर: Reuters/S. Zeya Tun

आईबी/एके (रॉयटर्स, डीपीए)