1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या सब जगह बढ़ रही है विदेशियों से नफरत?

ईशा भाटिया२९ जुलाई २०१६

यूरोप में सीरिया और इराक से शरणार्थियों के आने के बाद से माहौल बदला है, तो अमेरिका में अश्वेत लोगों के साथ दुर्व्यवहार होता रहा है. अब ऑस्ट्रेलिया का एक वीडियो सामने आया है जो विदेशियों के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है.

https://p.dw.com/p/1JWlz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Thew

इस वीडियो को ब्रिस्बेन के एक बस स्टॉप पर फोन से शूट किया गया है और इंटरनेट में इसे खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक युवा को किसी महिला से बात करते हुए सुना जा सकता है. महिला का कहना है कि क्योंकि युवक "विदेशी" है, उसे ऑस्ट्रेलिया छोड़ कर चले जाना चाहिए. वहीं युवक उसे समझाने की कोशिश में लगा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में ही पैदा हुआ है और वहीं का नागरिक है.

वह महिला को यह भी बताता है कि जब विदेशी देश में रहने आते हैं, तो वहां की अर्थव्यवस्था को भी उससे फायदा होता है. लेकिन महिला यह सुनने को तैयार ही नहीं. उसका मानना है कि विदेशी जो भी कमाते हैं, उसे बस खुद पर खर्चते हैं और अपने देश ले जाते हैं.

यह वीडियो एक उदाहरण है उस मानसिकता का जो दुनिया भर के देशों के लिए समस्या बनती जा रही है. यूरोप हो, अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया, हर जगह विदेशियों के प्रति हीन भावना बढ़ रही है, उग्रदक्षिणपंथ को बढ़ावा मिल रहा है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को भी कई बार विदेशियों के खिलाफ भाषण देते सुना गया है.