खतरों से भरे समुद्र
पानी में आती जाती शार्क, ब्लेड जैसी पैनी चट्टानें और ऐसी बड़ी ऊंची लहरें कि छोटे मोटे जहाज चुटकी में पलट दें. समुद्र की ऐसी जगहों पर कुछ लोग पहुंचते हैं सर्फिंग करने.
शार्कों के बीच सर्फिंग
जोखिम की बात हो तो इससे ज्यादा खतरनाक क्या होगा कि जिन लहरों के ऊपर आप सर्फिंग कर रहे हैं उसके नीचे शार्क तैर रही हों. दक्षिण अफ्रीका के सील द्वीप पर तो पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा शार्क पायी जाती हैं.
सबसे खतरनाक जगह
हवाई की बंजाई पाइपलाइन को सर्फिंग करने के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक जगह माना जाता है. यहां पानी बहुत ही उथला है और बहुत तेज धार वाली चट्टानें हैं. यहां 1980 से अब तक 7 लोगों की मौत सर्फिंग के दौरान हुई है.
ताहिती की लहरें
दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित ताहिती द्वीप की सर्फिंग की जगह भी कम चुनौती देने वाली नहीं हैं. यहां भी पानी में बस एक मीटर नीचे भयानक नुकीली चट्टानें हैं. लेकिन इन्हीं लहरों पर दुनिया के कुछ सबसे शानदार सर्फर तैयार हुए हैं.
सबसे बड़े सर्फिंग मुकाबले
कैलिफोर्निया के उत्तर में स्थित हाफ मून बे में दुनिया के सबसे बड़े सर्फिंग मुकाबले होते हैं. लहरें यहां इतनी तेज हैं कि एक जेट स्की को सर्फर के साथ लहर के रास्ते में चलना पड़ता है
सबसे ऊंची लहरें
पुर्तगाल का नजरे सर्फिंग की दुनिया में सबसे ऊंची लहरों के लिए मशहूर है. यहां अमेरिका के गैरैट मैकनमारा ने 78 फीट ऊंची लहरों पर सर्फिंग करने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है.
चट्टानें, ठंडा पानी और शार्क
ऑस्ट्रेलिया में शिपस्टर्न ब्लफ तो सर्फिंग करने वालों के लिए बड़ी चट्टान लेकर बैठा है. बस इतना ही नहीं, यहां पानी बहुत ठंडा है और कई शार्क भी हैं. ये जगह सिर्फ अनुभवी सर्फर के लिए ही है.
60 फीट ऊंची लहरें
हवाई का वेमिया बे भी अपनी ऊंची लहरों के लिए जाना जाता है. यहां की लहरें 60 फीट की ऊंचाई तक छू लेती हैं. जब लहरें 25 फीट पर होती हैं तब यहां कई मुकाबले होते हैं.
शार्क के हमले
ऑस्ट्रेलिया के बलीना में समुद्र के किनारे बड़े बड़े बोर्ड लगा दिए गए हैं क्योंकि शार्क के हमलों के बाद इन जगहों को बंद कर दिया गया है.