खत्म हुए ग्रुप मैच
आखिर ग्रुप मैचों के भी नतीजे आ गए हैं और अब साफ हो गया है कि कौन सी टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी. जानिए, आखिरी चार ग्रुप मैचों में जीत किसके नाम रही.
हारे तो क्या
जापान पोलैंड के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाया. पोलैंड ने उसे 1:0 से हराया. बावजूद इसके जापान नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. टीम के कोच अकीरा निशिनो ने कहा कि वे टीम के प्रदर्शन से बिलकुल भी खुश नहीं हैं लेकिन उन्हें इस बात के तसल्ली है कि टीम अगले राउंड में पहुंच गई.
कोलंबिया बढ़ा आगे
सेनेगल को 1:0 से हरा कर कोलंबिया अगले राउंड में आगे बढ़ गया है. अब नॉकआउट राउंड में कोलंबिया की मुलाकात इंग्लैंड से होगी. सेनेगल ने मैच के आखिर 20 मिनट में गोल करने की भरपूर कोशिश की. टीम अगर 1:1 से मैच को ड्रॉ भी करा देती, तब भी उसे फायदा मिलता.
जीत कर भी हारे
ट्यूनीशिया ने 2:1 से पनामा को हरा दिया, बावजूद इसके वह अगले राउंड में जगह नहीं बना पाया. दोनों ही टीमें अब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. ट्यूनीशिया के कोच नाबिल मालूल ने कहा कि उनकी टीम अभी वर्ल्ड क्लास फुटबॉल खेलने में दो पीढ़ियां पीछे है.
सब की जीत
इंग्लैंड 0:1 से बेल्जियम से मैच हार गया. लेकिन उसके लिए राहत की बात यह है कि दोनों ही टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंच गई हैं. अब उसका मुकाबला कोलंबिया से होगा. इंग्लैंड के प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी निराश किया. अगर वह अगला मैच जीतता है, तो आगे उसका मुकाबला स्वीडन या स्विट्जरलैंड से हो सकता है.
नॉकआउट राउंड
अगले राउंड में कुल 16 टीमें पहुंची हैं. इनमें से आधी यानी 8 क्वॉर्टरफाइनल और 4 सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. कौन कौन सी टीम नॉकआउट तक पहुंच पाई है, ये जानने के लिए ऊपर दिए गए "और +" पर क्लिक करें..