1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर ने की रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी

२५ जनवरी २०१०

गौतम गंभीर ने मीरपुर टेस्ट में 68 रन बनाकर लगातार सबसे अधिक हाफ़ सेंचुरी लगाने के महान बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबर कर ली है. पर छह टेस्टों में छह सेंचुरी के डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को नहीं छू सके.

https://p.dw.com/p/Lfup
लगातार 11 टेंस्टों में हाफ़ सेंचुरीतस्वीर: AP

अब गंभीर और वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज़ रिचर्ड्स के नाम लगातार 11 टेस्ट मैचों में हाफ़ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है. गंभीर ने इस सिलसिले की शुरुआत अक्तूबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मोहाली टेस्ट से की. इस मैच में गंभीर ने 104 और 67 रन बनाए थे. वह टेस्ट बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं. साथ ही उन्हें 2009 का प्लेयर ऑफ़ द यीअर भी चुना गया. रिचर्ड्स ने लगातार 11 हाफ़ सेंचुरियां जनवरी 1976 से फरवरी 1977 के बीच लगाईं.

गंभीर ने लगातार 50 या उससे ज़्यादा रन इन मैचों में बनाए.

अक्तूबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 206 रन

दिसंबर 2008 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 66 रन

दिसंबर 2008 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 179 और 97 रन

मार्च 2009 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 72 रन

मार्च 2009 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 137 रन

अप्रैल 2009 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 167 रन

नवंबर 2009 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 114 रन

नवंबर 2009 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 167 रन

जनवरी 2010 बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 116 रन

वैसे गंभीर लगातार छह टेस्ट मैचों में सेंचुरी लगाने के ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से चूक गए. टेस्ट मैचों में लगातार पांच शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ों में गंभीर के अलावा, दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद यूसुफ़ शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार