1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांव की कहानी है पीपली लाइव: आमिर

१५ जुलाई २०१०

आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म पीपली लाइव रिलीज के लिए तैयार. फिल्म भारत में महंगाई, कृषि और सरकार के रवैये पर कटाक्ष करती है. रिलीज से पहले ही फिल्म का गाना 'महंगाई डायन' हिट हुआ.

https://p.dw.com/p/OJPG
तस्वीर: AP

''सखी सैंय्या तो खूबई कमात हैं...महंगाई डायन खाए जात है, हर महीना उछले पेट्रोल, डीजल का उछला है रोल''

ये है आमिर खान की नई फिल्म पीपली लाइव का एक गाना. महंगाई और सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करने वाली यह फिल्म 13 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आएगी. बुधवार को फिल्म का म्यूजिक रिलीज किया गया. फिल्म की कहानी सरकार की नीतियों को लेकर माथापच्ची करने वाले गांव के सीधे साधे लोगों के बारे में हैं.

जीते जी कुछ न कर पाने वाले कुछ लाचार गांव वाले आत्महत्या करने की सोचते हैं. उन्हें लगता है कि शायद इससे कुछ पैसा मिल जाएगा और उनके परिवार या गांव का भला होगा. फिल्म में कृषि मंत्री का किरदार भी है जो किसानों को खेती को ताक पर रखकर औद्योगिकरण का समर्थन करते हैं.

फिल्म भारतीय राजनीति पर तंज कसती है. दिखाया गया है कि महंगाई के मुद्दे पर सरकार आंख मूंद कर बैठी रहती है और चुनावी फायदे के लिए जनता को राहत देने पर उतारू हो जाती है.

फिल्म के बारे में आमिर कहते हैं, ''यह बिल्कुल उपयुक्त है. हमने हबीब तनवीर के नया थिएटर के कलाकारों को लिया.'' फिल्म में कई किरदार गांव के लोगों ने भी निभाए हैं. प्रोडक्शन टीम के मुताबिक, ज्यादातर अभिनेताओं को गांव में पहुंचने के बाद खोजा. कई किरदार तो खुद गांव के लोगों ने निभाए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ