1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुफा में फंसे बच्चों को सीखनी होगी गोताखोरी

३ जुलाई २०१८

थाइलैंड में जिन 12 बच्चों और उनके कोच को गुफा में ढूंढा गया है, उनके बाहर आने में अभी महीनों लग सकते हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक, बारिश का पानी निकालने की कोशिश हो रही है लेकिन इन बच्चों को गोताखोरी सीखनी पड़ सकती है.

https://p.dw.com/p/30jZi
Thailand Rettungsaktion Fußballteam aus Höhle
तस्वीर: Thai Navy Seal via AP

एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते इन्हें पहाड़ी गुफा से निकालना काफी समय ले सकता है. अधिकारियों ने बताया कि सभी 13 लोगों की हालत स्थिर और उन्हें उच्च प्रोटीन युक्त तरल खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही गुफा में फंसे इन बच्चों ने टार्च की रोशनी देखी वह खुशी से चहक उठे. गोताखोरों ने पूछा कि आप लोग कितने लोग हैं तो जवाब मिला 13.

फुटबॉल की यह टीम का पिछले 9 दिनों से लापता थी. लेकिन नौ दिन बाद गोताखोर इनका पता लगाने में कामयाब रहे. जब इन बच्चों के परिवार वालों को इनके जिंदा होने का पता चला तो वह खुशी से झूम उठे. यहां फंसे सभी बच्चों की उम्र 11-16 साल की है. यह फुटबॉल टीम अपने कोच के साथ गुफा में घूमने गई थी लेकिन भारी भारी बारिश के चलते वहीं फंस गई. 

Thailand Rettungsaktion Höhle Jugendfußballmannschaft
तस्वीर: Reuters/S.Z. Tun

थाइलैंड के गृहमंत्री अनुपोंग पाओजिंदा ने कहा है कि गुफा से बाहर निकलने के लिए हो सकता है कि इन बच्चों को गोताखोरी सीखनी पड़े. उन्होंने कहा कि बच्चों को उसी जटिल मार्ग से बाहर लाया जाएगा जहां से बचाव दल ने अंदर प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि डाइविंग उनके लिए जरा भी आसान नहीं होती जिन्होंने इसे कभी पहले की नहीं. यह स्विमिंग पूल की डाइविंग से अलग होती है, क्योंकि गुफा में छोटे रास्ते होते हैं.

Thailand Rettungsaktion Höhle Jugendfußballmannschaft
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Tham Luang Rescue Operation Center

उन्होंने कहा कि पानी के स्तर को कम करने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन यह भी साफ है कि कुछ इलाके नहीं सूखेंगे. ऐसा में बच्चों को डाइविंग गियर के जरिए बाहर लाया जाएगा. हर एक बच्चे को दो पेशेवर गोताखोर सिखाएंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों को बाहर निकालने में कई महीने भी लग सकते हैं क्योंकि थाइलैंड में बारिश का सीजन अक्टूबर तक होता है.

एए/ओएसजे (एपी)