गुफा में फंसे बच्चों को सीखनी होगी गोताखोरी
३ जुलाई २०१८एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते इन्हें पहाड़ी गुफा से निकालना काफी समय ले सकता है. अधिकारियों ने बताया कि सभी 13 लोगों की हालत स्थिर और उन्हें उच्च प्रोटीन युक्त तरल खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही गुफा में फंसे इन बच्चों ने टार्च की रोशनी देखी वह खुशी से चहक उठे. गोताखोरों ने पूछा कि आप लोग कितने लोग हैं तो जवाब मिला 13.
फुटबॉल की यह टीम का पिछले 9 दिनों से लापता थी. लेकिन नौ दिन बाद गोताखोर इनका पता लगाने में कामयाब रहे. जब इन बच्चों के परिवार वालों को इनके जिंदा होने का पता चला तो वह खुशी से झूम उठे. यहां फंसे सभी बच्चों की उम्र 11-16 साल की है. यह फुटबॉल टीम अपने कोच के साथ गुफा में घूमने गई थी लेकिन भारी भारी बारिश के चलते वहीं फंस गई.
थाइलैंड के गृहमंत्री अनुपोंग पाओजिंदा ने कहा है कि गुफा से बाहर निकलने के लिए हो सकता है कि इन बच्चों को गोताखोरी सीखनी पड़े. उन्होंने कहा कि बच्चों को उसी जटिल मार्ग से बाहर लाया जाएगा जहां से बचाव दल ने अंदर प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि डाइविंग उनके लिए जरा भी आसान नहीं होती जिन्होंने इसे कभी पहले की नहीं. यह स्विमिंग पूल की डाइविंग से अलग होती है, क्योंकि गुफा में छोटे रास्ते होते हैं.
उन्होंने कहा कि पानी के स्तर को कम करने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन यह भी साफ है कि कुछ इलाके नहीं सूखेंगे. ऐसा में बच्चों को डाइविंग गियर के जरिए बाहर लाया जाएगा. हर एक बच्चे को दो पेशेवर गोताखोर सिखाएंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों को बाहर निकालने में कई महीने भी लग सकते हैं क्योंकि थाइलैंड में बारिश का सीजन अक्टूबर तक होता है.
एए/ओएसजे (एपी)