ग्रीस पर हां या ना का सवाल
ग्रीस एक गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है. जर्मन शहर बॉन में रहने वाले ग्रीक प्रवासी अपने हमवतनों के लिए चिंतित तो हैं लेकिन वे किसी का भी पक्ष लेने से कतरा रहे हैं.
'मैं ग्रीक सीख रहा हूं'
एक ग्रीक रेस्तरां में इस पेपर नैपकिन पर कुछ आम ग्रीक शब्दों और जर्मन में उनके अनुवाद की एक सूची छपी है. यह शायद उन जर्मन और यूरोजोन नेताओं के लिए उपयोगी साबित हो जो अपने प्रस्तावों को ग्रीक प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास को समझाने की कोशिश में जुटे हैं.
हजारों की तादाद में ग्रीक
सरकारी आकड़ों के अनुसार जर्मनी में 320,000 से अधिक ग्रीक मूल के लोग रह रहे हैं. यह समुदाय तुर्क, पोलिश, इतावली और रोमानियाई के बाद पांचवां सबसे बड़ा विदेशी समुदाय है.
ग्रीक संकट
ग्रीस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ के 1.5 अरब यूरो के कर्ज को चुकाने में विफल रहा और अब उस पर दिवालियेपन का खतरा मंडरा रहा है. ग्रीस के ऋणदाता, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और यूरोपीय सेंट्रल बैंक ईसीबी, ग्रीक सरकार से श्रम बाजार और पेंशन नीतियों से जुड़े अपने प्रस्तावों को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
आत्महत्याओं में बढ़ोत्तरी
बॉन में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के पादरी सोक्रटिस टालिस कहते हैं कि ग्रीस में मितव्ययिता के उपाय लागू होने के बाद आत्महत्याओं में इजाफा हुआ है. बीएमजे ऑनलाइन पत्रिका की एक स्टडी में पाया गया कि 2012 में आत्महत्या की संख्या 30 सालों में सबसे अधिक थी.
राजनीतिज्ञों का चयन
ग्रीस की एलेना अलिकी पापिरो लगभग दस साल से बॉन में एक अनुवादक के रूप में कार्यरत हैं. उनका मानना है कि ग्रीसवासी अतीत में भ्रष्ट सरकारों का चयन करते आए हैं जबकि उन्हें अपने नेताओं के चुनाव में और भी अधिक सूझबूझ का परिचय देने की जरूरत है.
भोजन और राजनीति का कोई मेल नहीं
बॉन में ग्रीक रेस्तरां के मालिक ग्रीक वित्तीय संकट के बारे में बात करने से कतरा रहे हैं. वे बताते हैं कि पहले जब भी उन्होंने पत्रकारों से बात की, उन्होंने अपने ग्राहक खोए हैं. ऐसे में वे चुप रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं.
ग्रीस के बिना क्या यूरोप
ग्रीस के बिना यूरोप की कल्पना करना मुश्किल है. कई शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों का मानना है कि ग्रीस की प्राचीन परंपराएं ही यूरोपीय सभ्यता का आधार हैं. यहां तक कि 'यूरोप' ग्रीक शब्द 'यूरोपा' से ही बना है. यूरोपा एक राजकुमारी थी जिसे ग्रीक भगवान जीउस से प्यार हो गया था.