1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जापानी अरबपति को चाहिए चांद पर साथ जाने वाली गर्लफ्रेंड

१३ जनवरी २०२०

पिछले दिनों जापानी अरबपति ने ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वालों को 90 लाख डॉलर बांटने का एलान किया. अब इसी अरबपति ने एक नया एलान किया है जिसके तहत उनको चांद पर सैर के लिए एक साथी की तलाश है.

https://p.dw.com/p/3W7gb
Yusaku Maezawa
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/J. C. Hong

फैशन कंपनी के मालिक युसाकु मीजावा स्पेसएक्स रॉकेट में बैठकर चांद का चक्कर लगाएंगे और इसके लिए उन्हें एक गर्लफ्रेंड चाहिए जो इस यादगार पल की गवाह बन सके. युसाकु मीजावा ने पिछले दिनों जापानी अभिनेत्री से ब्रेक अप की घोषणा की थी. अब उन्हें ऐसी महिला चाहिए जो "सिंगल हो और जिसकी उम्र 20 साल से अधिक" हो. विज्ञापन के मुताबिक उन्हें ऐसी महिला की तलाश है जो जीवन का भरपूर आनंद लेना चाहती हो. मीजावा को चांद के सफर को यादगार और खास बनाने के लिए गर्लफ्रेंड चाहिए. मीजावा की इस तलाश को एक टीवी शो में तब्दील किया जाएगा और शो को वेब स्ट्रीमिंग सर्विस पर प्रसारित किया जाएगा. मीजावा ने विज्ञापन में कहा है कि जीवन के इस पड़ाव पर आकर वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं. मीजावा के मुताबिक, "मैंने अब तक वैसी ही जिंदगी जी है जैसा कि जीना चाहता था." दो महिलाओं से तीन बच्चों के पिता मीजावा कहते हैं, "अभी मैं 44 साल का हूं. धीरे-धीरे मेरे अंदर एक खालीपन और अकेलापन घर कर रहा हूं. एक चीज है, जिसके बारे में मैं सोचता हूं, वो है एक महिला से प्यार. जिंदगी के खालीपन को भरने के लिए ये जरूरी है." मीजावा ने अपने ट्विटर पर लिखा, "चांद पर जाने वाली पहली महिला क्यों नहीं?"

Japan PK Yusaku Maezawa - SpaceX
जापान के अरबपति कारोबारी युसाकु मीजावा.तस्वीर: Reuters/T. Hanai

अरबपति मीजावा की गर्लफ्रेंड बनने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. मार्च के आखिरी में मीजावा अंतिम फैसला लेंगे लेकिन इसके लिए वह लड़कियों को डेट पर भी ले जाएंगे. यह सब हो जाने के बाद  एक गर्लफ्रेंड चुनी जाएगी जो मीजावा के साथ स्पेसएक्स रॉकेट में सवार होकर चांद की ओर रवाना होगी. मीजावा ऑनलाइन फैशन कंपनी 'जोजो' के पूर्व प्रमुख हैं, बाद में उन्होंने इस कंपनी को याहू को बेच दिया था. महंगी कलाकृतियां और महंगी स्पोर्ट्स कारों के शौकीन मीजावा 2023 में चंद्रमा की यात्रा पर जाने वाले हैं.  मीजावा अपनी यात्रा पर कुछ कलाकार को भी साथ ले जाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि स्पेसएक्स रॉकेट चांद की चक्कर लाएगा लेकिन सतह पर नहीं उतरेगा. गौरतलब है कि मीजावा की निजी संपत्ति करीब दो अरब डॉलर है और वह जापान के 22वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. पिछले दिनों मीजावा ने एलान किया था कि ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वालों में से 1,000 लोगों को चुनकर और उनमें से प्रत्येक को जापानी मुद्रा में 10 लाख येन (यानि 9,000 डॉलर) की रकम देंगे. इसके लिए उन्होंने 1 जनवरी को एक ट्वीट किया था और जिन लोगों ने उसे रिट्वीट किया, उसमें से ही एक हजार लोगों को यह रकम मिलेगी. मीजावा इसके जरिए सिर्फ यह पता लगाना चाहते हैं कि रकम पाने वालों की जिंदगी में क्या और कैसा असर पड़ता है.

एए/ओएसजे (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें