चीन का रेनां जासूसी कांड में हाथ होने से इनकार
११ जनवरी २०११एक फ्रांसीसी अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा था संभावित चीनी संपर्क की जांच की जा रही है. रेनां द्वारा उसके इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम की जानकारी लीक करने के संदेह में तीन अधिकारियों को निलंबित किए जाने के बाद मामले के चीन से जुड़ा होने का संदेह गहराया नहीं है.
कार कंपनी के एक निकटस्थ सूत्र ने कहा है कि निलंबित अधिकारी मंगलवार को कंपनी प्रबंधन से मिलेंगे. रेनां ने कहा है कि वह सभी कानूनी पहलू पर विचार कर रही है और उसके बाद आरोप पत्र दाखिल करेगी.
मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लाइ ने अपनी नियमित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हमारा संबंधित रिपोर्ट पर ध्यान गया है. हमारा मानना है कि कुछ लोगों का यह कहना कि मामले के पीछे चीन है, पूरी तरह आधारहीन और गैरजिम्मेदाराना है.
फ्रांस सरकार के प्रवक्ता फ्रांसोआ बारोआं ने कहा है कि फ्रांस किसी देश पर आरोप नहीं लगा रहा है. उन्होंने कहा, "फ्रांस और फ्रांस सरकार की ओर से आज किसी देश पर कोई औपचारिक आरोप नहीं है. जांच चल रही है. रेनां, दूसरी कंपनियों की तरह आर्थिक जासूसी युद्ध का शिकार हुआ है." रेनां में सरकार का हिस्सा 15 फीसदी है.
दो साल पहले फ्रांस और चीन के रिश्ते अत्यंत खराब हो गए थे जब राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने तिब्बत पर चीनी नीति का आलोचना की था. पिछले साल राष्ट्रपति हू जिनताओ के पैरिस दौरे के बाद संबंध कुछ दुरुस्त हुए. फ्रांस जी-20 की अध्यक्षता के दौरान वैश्विक मुद्रा पद्धति में सुधार में चीन की मदद ले रहा है.
रेनां का इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम उसकी भावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अपने जापानी सहयोगी निसान के साथ उसने इस परियोजना पर अरबों यूरो लगाए हैं. रेनां के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पैट्रिक पेलाटा ने कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकिल तकनीकी सुरक्षित है और कारों के उत्पादन पर कोई असर नहीं होगा. रेनां इस साल के अंत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कारें फ्लुएंस और कांगू बाजार में ला रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार