1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने तेल, टेलीकॉम क्षेत्रों को और खोलने का किया वादा

२३ दिसम्बर २०१९

चीन अपनी आर्थिक वृद्धि को पुनर्जीवित करने के लिए अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों को और खोल रहा है. इनमें प्रमुख है तेल, टेलीकॉम और बिजली.

https://p.dw.com/p/3VFe8
Der chinesische Präsident Xi Jinping besucht Griechenland
तस्वीर: AFP/A. Messinis

चीन की आर्थिक वृद्धि दर की गति के धीमे होने के बीच, वहां की कम्युनिस्ट सरकार ने घोषणा की है कि वो अपने तेल, टेलीकॉम और बिजली के क्षेत्रों को निजी कंपनियों के लिए और खोलेगी. कैबिनेट ने यह भी वायदा किया कि वो और भी ज्यादा उद्योगों में निजी कंपनियों के साथ सरकारी कंपनियों के जैसा ही बर्ताव करेगी. हालांकि, विदेशी कंपनियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाएगा सरकार के वक्तव्य में इस बारे में कुछ भी कहा नहीं गया.

यह घोषणा हाल में चीन की सरकार द्वारा बाजार को खोलने की दिशा में उठाए गए कई कदमों के सिलसिले का ही एक हिस्सा है. इन कदमों और इनके साथ साथ लागू की गई शुल्क कटौती का उद्देश्य है, आर्थिक वृद्धि को पुनर्जीवित करना, जो पिछली तिमाही में तीन दशक के सबसे निचले स्तर 6 प्रतिशत पर आ गई थी. 

Bildkombo Huawei und ZTE
तस्वीर: Getty Images/AFP

यह मंदी ऐसे समय में आई है जब चीन का अमेरिका के साथ उत्पादों पर शुल्क के मुद्दे पर युद्ध चल रहा है.

वक्तव्य में सरकार ने वादा किया कि वो बिजली, टेलीकॉम, रेल, तेल और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख उद्योगों में बाजार में प्रतिस्पर्धा ले कर आएगी. उसने कहा कि पहली बार निजी कंपनियों को मूलभूत टेलीकॉम सेवाएं देने की और बिजली उत्पादन और वितरण करने की इजाजत दी जाएगी.

घोषणा में स्वामित्व की सीमाओं के बारे में और विदेशी निवेशकों को इजाजत देने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. सिर्फ इतना बताया गया कि एक टाइम टेबल बनाया जा रहा है. चीन ने बिजली से चलने वाली गाड़ियों के उत्पादन में पूरे विदेशी स्वामित्व पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है और ये कहा कि ये छूट 2021 तक पूरे ऑटो उद्योग को मिलेगी. नियामकों ने भी वादा किया है कि वो बैंक सेवाओं, बीमा और अन्य वित्तीय क्षेत्रों में पूरे विदेशी स्वामित्व की इजाजत देंगे. 

Symbolbild Handeslstreit China - USA | 100 Yuan
तस्वीर: AFP/J. Eisele

23 दिसंबर को ही चीन के  वित्त मंत्रालय ने घोषणा की कि एक जनवरी से फ्रोजन पोर्क और अस्थमा व डायबिटीज की दवा जैसे 850 उत्पादों पर शुल्क घटा दिया जाएगा. 

आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य है व्यापार और पर्यावरण के विकास को बढावा  देना. 

सीके/ओएसजे (एपी)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें