1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में बनी नकली 'मेड इन इंडिया' दवाएं

१२ अगस्त २००९

चीन ने मान लिया है कि उसकी दवा कंपनियों ने ''मेड इन इंडिया'' के लेबल के साथ नकली दवाइयां बनाकर उन्हें अफ़्रीकी देश नाइजीरिया भेजा. दो महीने पहले नाइजीरिया में ऐसी नकली दवाओं की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी.

https://p.dw.com/p/J7r0
तस्वीर: AP

एक भारतीय अधिकारी ने बताया, "चीनी अधिकारियों ने मान लिया है (कि उसकी कंपिनयां इस कांड में शामिल थीं). भारतीय अधिकारियों ने इस मुद्दे को नाइजीरिया के साथ उठाया और जांच हुई. इसमें सामने आया कि ये दवाइयां असल में भारत में नहीं बल्कि चीन में बनी थीं."

जून में नाइजीरिया में मलेरिया की नकली दवाइयों की एक बड़ी खेप पकड़ गई. इन सभी पर ''मेड इन इंडिया'' का लेबल लगा था लेकिन वे भारत में बनी हुई नहीं थीं. इससे पूरे मामले से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भारत के 12 अरब डॉलर के फार्मास्यूटिकल कारोबार की छवि को बट्टा लगने का अंदेशा था इसलिए भारत सरकार ने मुद्दे को चीन के साथ उठाया.

हालांकि चीन ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन भारतीय अधिकारियों को इस बारे में कोई समयसीमा नहीं बताई गई है. भारत ने अपने मिशनों से कहा है कि वे देश की छवि को सुरक्षित बनाए रखने के साथ साथ बाज़ार पर भी कड़ी निगरानी रखें.

रिपोर्टः पीटीआई/ ए कुमार

संपादनः आभा मोंढे