1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी चोर ने निगला सात लाख का हीरा

६ सितम्बर २०१२

चीन का एक शख्स हीरा चुराने के लिए उसे निगल गया लेकिन पकड़ा गया, भोजन नली में अटका हीरा उसकी जान भी ले सकता है डॉक्टर ऑपरेशन कर हीरा निकालने की तैयारी में हैं.

https://p.dw.com/p/164F7
तस्वीर: LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/GettyImages

घटना श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुई. यहां जेवरों की सालाना नुमाइश फैसेट श्रीलंका में 32 साल के एक चीनी शख्स ने स्टॉल के मालिक से 1.5 कैरेट का एक हीरा दिखाने को कहा. यह स्टॉल बेलग्रेड इंटरनेशनल जेम स्टोर की थी. स्टोर के निदेशक सुरेश डी सिल्वा ने बताया, "वह एक दूसरे चीनी शख्स के साथ आया था. उनमें से एक ने मुझे बातों में उलझाने की कोशिश की जबकि दूसरे ने हीरा हाथ में ले लिया. जब मुझे पता चला कि क्या हो रहा है तो मैं चिल्लाया, उनमें से एक भागा लेकिन हमने उसे पकड़ लिया जिसने हीरा निगला था."

Facet Edelsteinausstellung Colombo 2012
तस्वीर: S.KODIKARA/AFP/GettyImages

इसके बाद इस शख्स को कोलंबो नेशनल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे शिथिल करने वाली दवा दी गई. पुलिस का कहना है कि एक्स रे रिपोर्ट से पता चला है कि हीरा उसकी भोजन नली में अटका हुआ है और नीचे नहीं जा रहा. पुलिस प्रवक्ता अजिथ रोहाना ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "डॉक्टरों ने हीरा निकालने के लिए ऑपरेशन की सलाह दी है. उस शख्स की जान खतरे में भी पड़ सकती है क्योंकि हीरे का नुकीला सिरा उसकी आंत को फाड़ सकता है. हमने अदालत को पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी है. उसकी सुरक्षा के लिए हमें ऑपरेशन कराना ही पड़ेगा."

Facet Edelsteinausstellung Colombo 2012
तस्वीर: LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/GettyImages

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हीरा मिलने के बाद उस पर अभियोजन की कार्यवाही चलेगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी उस शख्स के बारे भी पूछताछ करना चाहते हैं जो मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस के मुताबिक यह दोनों शख्स सोमवार को ही सैलानी बन कर श्रीलंका आए. हीरे के मालिक सिल्वा का कहना है कि पकड़े गए शख्स ने हीरे की कीमत चुकाने का भी प्रस्ताव दिया लेकिन नुमाइश के आयोजक चाहते हैं कि पुलिस उस पर आरोप लगाए. एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, "वह ऐसे दिखा जैसे तारीफ कर रहा हो लेकिन अचानक उसने हीरा मुंह में रख लिया."

अस्पताल की प्रवक्ता पुष्पा सोया ने कहा कि पकड़े गए शख्स के एक्स रे किया जा रहा है और उसे अधिकारियों की निगरानी में रखा गया है. पुष्पा सोया ने बताया, "मेरा मानना है कि एक्स रे से इस बात की पुष्टि हो गई है कि पत्थर जैसा कुछ है. वह शख्स पुलिस हिरासत में है."

श्रीलंका में हीरे की खान तो नहीं है लेकिन वहां बेशकीमती पत्थरों और जेवरों का उद्योग काफी बड़ा है. यह देश अपने नीलम पत्थरों के लिए दुनिया भर में विख्यात है.

एनआर/एएम (एएफपी)