चीनी ताकत का एलान करते एशियाड शुरू
१२ नवम्बर २०१०विज्ञापन
27 नवंबर तक चलने वाले इन खेलों के उद्घाटन में ही चीन ने दिखा दिया कि वह खेलों की क्षेत्रीय ताकत के तौर पर अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है. 42 खेलों के लिए दक्षिण कोरिया और जापान से कड़ी टक्कर की उम्मीद तो की जा सकती है लेकिन तब भी पहले नंबर पर चीन का दावा सबसे मजबूत है. और इसके लिए चीन ने जमकर मेहनत की है.
ग्वांगजो के वाइस मेयर जू रुइशेंग ने कहा, "छह साल की कड़ी मेहनत के बाद मैं अब गर्व से कह सकता हूं कि 16वें एशियाई खेलों का काम पूरा हो गया है."
खेलों के लिए इस दक्षिणी शहर को तैयार करने के लिए 2008 के ओलंपिक खेलों की तर्ज पर अरबों रुपया बहाया गया है. इस शहर में बीजिंग या शंघाई जैसा आकर्षण नहीं है लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि एशियाई खेल इसे महाद्वीप के बड़े शहरों में शामिल करा देंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार