जया बच्चन ने ठुकराया एसपी का राज्यसभा टिकट
२८ मई २०१०पार्टी सूत्रों का कहना है कि जया ने "पारिवारिक" कारणों से राज्यसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उनके फैसले से समाजवादी पार्टी हैरान है क्योंकि उनसे सलाह मशविरा करने के बाद ही उन्हें टिकट देने का फैसला किया गया था.
बताया जाता है कि जया ने समाजवादी पार्टी से कहा है कि उनका परिवार नहीं चाहता कि वह फिर से राज्यसभा के लिए नामांकन स्वीकार करें. यह फैसला जया के पति अमिताभ बच्चन और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह की मुलाकात के बाद सामने आया है.
अमर सिंह बरसों तक मुलायम सिंह के सिपहसालार रहे लेकिन पिछले साल दोनों के रास्ते जुदा हो गए. अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने से पहले खूब तू तू मैं मैं भी हुई. वैसे भी जया बच्चन को अमर सिंह ही समाजवादी पार्टी में लाए थे और अब शायद वहीं जया बच्चन के ताजा फैसले ही वजह भी हैं.
अमर सिंह सार्वजनिक तौर पर भी यह कह चुके हैं कि जया बच्चन को समाजवादी पार्टी से अपना नाता तोड़ देना चाहिए. लेकिन जया ने फिलहाल पार्टी छोड़ने से इनकार किया है और कहा है कि वह अपनी राज्यसभा का बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः राम यादव