जर्मन अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड उछाल
१३ अगस्त २०१०यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के पहली तिमाही के आंकड़ों में भी संशोधन कर 0.5 फीसदी कर दिया गया है जो आरंभिक 0.2 फीसदी के दुगुने से भी ज्यादा है. जर्मन सांख्यिकी कार्यालय ने कहा है कि दो दशक पहले जर्मनी के एकीकरण के बाद से सबसे तेज विकास दर है. पिछला रिकॉर्ड 1992 की पहली तिमाही में 1.9 फीसदी था.
अर्थशास्त्रियों ने साल दर साल विकास दर के हिसाब से दूसरी तिमाही में 2.0 फीसदी वृद्धि दर का अनुमान लगाया था, लेकिन काम के दिनों के हिसाब किताब के बाद 2009 के मुकाबले वृद्धि दर 3.7 फीसदी रही.
आईएनजी बैंक के अर्थशास्त्री कार्स्टन ब्रजेस्की के अनुसार विकास दर के मामले में जर्मनी स्वयं अपने लीग में खेल रहा है, जबकि उसका जबरदस्त विकास पूरे यूरोप में आर्थिक विस्तार को तेज कर रहा है.
अर्थशास्त्रियों के बीच इस बात पर सहमति थी कि यूरोप की अगुआ अर्थव्यवस्था में जून में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 1.3 फीसदी का विस्तार होगा, लेकिन कीमत नियमन के बाद दूसरी तिमाही में सकल राष्ट्रीय उत्पाद 4.1 फीसदी रहा. 2009 में जर्मन अर्थव्यवस्था में 5 फीसदी की सिकुड़न आई थी.
जर्मन आर्थिक उछाल ऐसे समय में आया है जब विश्व अर्थव्यवस्था के अमेरिका और चीन जैसे पाए विकास दर के धीमा होने के संकेत दे रहे हैं. आंकड़े जारी करते हुए संघीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा है कि निर्यात और निवेश विकास के मोटर थे. निजी और सरकारी खर्च ने इसमें योगदान दिया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह