जर्मन एकीकरण की संधि की 20वीं सालगिरह
३१ अगस्त २०१०समारोही सभा को नाम दिया गया है, एकीकरण संधि के 20 साल: समस्याएं, सफलताएं और संभावनाएं. समारोह में चांसलर अंगेला मैर्केल और गृहमंत्री थोमास दे मिजिये हिस्सा लेंगे. अंगेला मैर्केल देश के पूर्वी हिस्से से हैं जबकि थोमास दे मिजिये पश्चिमी हिस्से से हैं लेकिन पूर्वी हिस्से में रहने वाले उनके चचेरे भाई उस समय पूर्वी जर्मनी के प्रधानमंत्री थे.
1000 पेज वाली एकीकरण संधि पर 31 अगस्त 1990 को पूर्वी बर्लिन में दोनों पक्षों के मुख्य वार्ताकारों पश्चिमी जर्मनी के गृहमंत्री वोल्फगांग शौएब्ले और पूर्वी जर्मनी के राज्य सचिव गुइंटर क्राउजे ने हस्ताक्षर किए थे. जर्मन एकीकरण की संधि में अंतरजर्मन मुद्दों का नियमन किया गया था. अंत तक संयुक्त जर्मनी में गर्भपात के कानून और पूर्वी जर्मन खुफिया सेवा स्टाजी की फाइलों पर सहमति नहीं हो पाई थी.
पूर्वी जर्मन प्रांत ब्रांडेनबुर्ग एसपीडी और वामपंथी डी लिंके की साझा सरकार के मुख्यमंत्री मथियास प्लात्सेक ने एक इंटरव्यू में कहा है कि "इस दिन पूर्वी जर्मनी का विऔद्योगीकरण भी शुरू हुआ. लगभग हर परिवार में बेरोजगारी ने प्रवेश किया. इसलिए हमारे यहां बहुत से लोग पश्चिम में शामिल होने के इस दिन को सिर्फ अच्छी भावना के साथ नहीं जोड़ते." प्लात्सेक ने कहा कि उस समय समानता पर आधारित एकीकरण के बदले जल्द मेल पर जोर दिया.
9 नवम्बर 1989 को बर्लिन दीवार के गिरने के बाद तत्कालीन जीडीआर में एकीकरण का आंदोलन शुरू होने के बाद तेजी से बदलते राजनीतिक माहौल में पहली जुलाई 1990 से मौद्रिक एककीरण हुआ. जबकि 3 अक्टूबर 1990 को देश का औपचारिक एकीकरण हुआ. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक एकीकरण के लिए पूर्वी जर्मनी प्रदेशों द्वारा पश्चिम जर्मनी में शामिल में शामिल होने का रास्ता चुना गया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह