जर्मन चुनाव: उम्मीदवारों के आदर्श
प्रेरणादायक राजनेता दूसरे के लिए आदर्श हो सकते हैं, लेकिन उनके खुद के भी हीरो होते हैं. जर्मनी संसदीय चुनावों में हिस्सा ले रही छह प्रमुख पार्टियों के चांसलर उम्मीदवारों के कौन हैं आदर्श?
अंगेला मैर्केल (सीडीयू): मैरी क्युरी
पेशे से वैज्ञानिक जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल कहती हैं, "मैरी क्युरी मेरे लिए बचपन में बड़ी आदर्श थीं. सिर्फ चार लोग हैं जिन्हें एक से ज्यादा नोबेल पुरस्कार मिला है, और उनमें वे अकेली महिला हैं." रेडियोधर्मिता पर रिसर्च के लिए मैरी क्युरी को 1903 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला. रेडियम और पोलोनियम की खोज के लिए उन्हें 1911 में रसायन का नोबेल मिला.
मार्टिन शुल्त्स (एसपीडी): विली ब्रांट
मैर्केल को चुनौती दे रहे एसपीडी के मार्टिन शुल्त्स अपने आदर्श के बारे में कहते हैं, "विली ब्रांट मेरे आदर्श और मेरी प्रेरणा हैं. एक एकीकृत यूरोप में न्यायोचित समाज की उनकी कल्पना मुझे अभी भी आकर्षित करती है." 1969 से 1974 तक जर्मनी के चांसलर रहे ब्रांट को पूरब और पश्चिम के बीच मध्यस्थता करने वाले राजनेता के रूप में जाना जाता है.
चेम ओएज्देमिर (ग्रीन): विली ब्रांट
ग्रीन पार्टी के सहनेता ओएज्देमिर कहते हैं, "विली ब्रांट ने हमें दिखाया कि राजनीति को दूरदर्शिता की जरूरत होती है." कातरिन गोएरिंग एकार्ट के साथ पार्टी के उम्मीदवारों का नेतृत्व कर रहे ओएज्देमिर ब्रांट के वैश्विक दिमाग और यूरोप में शांति के लिए जोर को अपना मार्गदर्शक देखते हैं. वारसा में विश्वयुद्ध स्मारक पर घुटने टेकने वाली ब्रांट की तस्वीर अब प्रतीक बन गयी है.
सारा वागेनक्नेष्ट (डी लिंके): रोजा लक्जेमबर्ग
वामपंथी डी लिंके की सारा वागेनक्नेष्ट कहती हैं, "रोजा लक्जेमबर्ग मेरे लिए आदर्श हैं. वे जुझारू महिला थीं जो सीधी राह पर चलती थीं. उन्होंने अपने को बिकने नहीं दिया. उन्होंने हमेशा स्टैंड लिया, हालांकि इसका त्रासद अंत हुआ." लक्जेमबर्ग ने क्रांतिकारी संगठन स्पार्टाकस लीग की स्थापना की थी जो बाद में जर्मन कम्युनिस्ट पार्टी बनी. वह कामगारों की समर्थक थीं.
क्रिस्टियान लिंडनर (एफडीपी): हंस-डीटरिष गेंशर
उदारवादी पार्टी के नेता लिंडनर कहते हैं, "गेंशर हमारे देश के अत्यंत सरहानीय राजनेता हैं और वे एकीकरण के वास्तुकार हैं. वे एफडीपी के आइकन थे और मेरे पितास्वरूप मित्र." 20 साल तक जर्मनी के विदेश मंत्री के रूप में गेंशर ने विदेशों में जर्मनी की छवि गढ़ी और पूरब के साम्यवादी देशों के साथ निरस्त्रीकरण, तनाव कम करने और मेलमिलाप पर जोर दिया.
अलेक्जांडर गाउलंड (एएफडी): चार्ल मॉरिस दे टेलेरां पेरिगो
धुर दक्षिणपंथी एएफडी पार्टी का नेतृत्व कर रहे गाउलंड का कहना है, "मेरे एक ऐतिहासिक आदर्श नेपोलियन के दिनों के फ्रांसीसी विदेश मंत्री टेलेरां हैं. वे इस चतुर सिद्धांत के प्रतिनिधि थे कि हमेशा चेहरा बचाने में अपने दुश्मन की मदद करो, क्योंकि तुम्हें उसकी जरूरत होगी." 18वीं सदी के रईस टेलेरां को मौकापरस्त समझा जाता है क्योंकि जिन्होंने चर्च, फ्रेंच क्रांति और नेपोलियन सबकी सेवा की.