फुटबॉल
जर्मन फुटबॉल टीम पहले ही राउंड में वर्ल्ड कप से बाहर
२७ जून २०१८विज्ञापन
यह पहला मौका है जब जर्मनी की राष्ट्रीय टीम वर्ल्ड कप के पहले राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो. योआखिम लोएव की टीम कजान में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 0-2 से हार गई. अतिरिक्त समय में योंग वोन किम और हायुंग मिन सोन ने कोरिया के लिए दोनों गोल किए. जर्मन टीम ने जो प्रदर्शन किया वह विश्व चैंपियन के अनुरूप नहीं था. वह ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहा.