जर्मन महिला फुटबॉल स्टार ने ली विदाई
१२ अगस्त २०११बिरगिट प्रिंस जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम की रिकॉर्ड मास्टर खिलाड़ी हैं. 25 अक्तूबर 1977 को फ्रैंकफर्ट में पैदा हुई बिरगिट ने 214 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनमें 128 गोल दागे. 2003 और 2007 में विश्व कप जीतने वाली जर्मन टीम में स्ट्राइकर की पोजिशन पर बिरगिट खेलीं. 2011 में हुए विश्व कप में बिरगिट को ढीले प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी. दो मैचों में उन्हें मैदान से बाहर बैठ कर जर्मन टीम की हार देखनी पड़ी.
शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "फुटबॉल मेरे जीवन का इकलौता जुनून है और इसलिए इस अध्याय को समाप्त करना मेरे लिए इतना मुश्किल था." हेसे राज्य के लिए खेलते हुए उन्होंने 9 खिताब जीते हैं और 10 बार जर्मनी का फुटबॉल कप.
जर्मनी में हुए विश्व कप में जर्मन टीम क्वार्टर फाइनल में ही जापान से हार गई थी. लेकिन आखिरी मैचों में ट्रेनर सिल्विया नाइड ने उन्हें टीम में नहीं खेलने दिया. बिरगिट ने अपने फैसले के बारे में कहा, "मुझे फैसला पता था और मैंने बहुत सोच समझ कर फैसला लिया है. वर्ल्ड कप में हार के बाद भावनाओं में बह कर नहीं."
फ्रांकफुर्टर अलगेमाइने त्साइटुंग ने अपने ऑनलाइन संस्करण में लिखा है, बिरगिट प्रिंस के लिए फुटबॉल करियर का खत्म होना नए जीवन की शुरुआत है. मनोविज्ञान में अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वह इस दिशा में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं. b#
वह परफॉर्मेंस साइकोलॉजी के लिए एक संस्थान खोलना चाहती हैं और खेल प्रबंधकों और खिलाड़ियों को उनके करियर में मदद करना चाहती हैं. 2003 और 2005 में बिरगिट प्रिंस को फुटबॉलर ऑफ द इयर का अवॉर्ड दिया गया था. उनके नाम मार्ता के साथ सबसे ज्यादा 14 बार विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड है और सबसे ज्यादा 19 ओलंपिक खेलों में 10 गोल दागने का रिकॉर्ड भी.
रिपोर्टः आभा/एम एजेंसियां
संपादनः प्रिया एसेलबॉर्न