1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में चाकू लिए हमलावर की पुलिस कार्रवाई में मौत

६ जनवरी २०२०

जर्मन शहर गेल्जेनकिर्शेन में पुलिस ने हाथ में चाकू लिए हुए एक तुर्क व्यक्ति को मार गिराया. पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति अधिकारियों पर हमला करने वाला था.

https://p.dw.com/p/3Vknh
Deutschland Polizist erschießt Mann in Gelsenkirchen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/IDA NewsMedia/R. Werner

पुलिस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह व्यक्ति गेल्जेनकिर्शेन में ही रहता था. जब वह पुलिस की गाड़ी से टकराया था तो उसके हाथ में कुछ था और उसके "हाथ में जो चीज थी", उसने उसे उठाया और गाड़ी के पास खड़े पुलिस अफसर पर हमला करने की कोशिश की. 

प्रवक्ता के मुताबिक अधिकारियों को फिर पता चला कि उसके हाथ में चाकू था जो उसने अपनी पीठ के पीछे छिपा रखा था. पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति को कई चेतावनियां दी गई, लेकिन जब वह नहीं रुका तो 23 साल के एक पुलिसकर्मी ने उस पर गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गई.

जब पुलिस प्रवक्ता से इन मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछा गया कि क्या तुर्क व्यक्ति ने "अल्ला हू अकबर" के नारे भी गए, तो उन्होंने कहा कि यह सब "अफवाहें" हैं. हाल के सालों में जर्मनी में इस्लामी कट्टरपंथियों ने कई हमले किए हैं, जिन्हें देखते हुए पुलिस सतर्क है.

ये भी पढ़िए: जर्मनी पर आतंक के साए

जर्मनी में सबसे घातक हमला दिसंबर 2016 में बर्लिन के एक क्रिसमस मेले में हुआ था जब हमलावर ने एक ट्रक लोगों पर चढ़ा दिया था. इस हमले में 12 लोग मारे गए थे. हाल के वर्षों में जर्मनी में दर्जनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और उन पर आतंकवादी हमलों की योजना बनाने के आरोप तय किए गए हैं.

गेल्जेनकिर्शेन में पुलिस कार्रवाई में मारे गए व्यक्ति की उम्र 37 साल बताई गई है. उसकी पृष्ठभूमि के बारे में पूछे गए सवाल पर पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है. पुलिस ने इस घटना के कई चश्मदीदों को पूछताछ के लिए बुलाया है, ताकि उसके बारे में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस का कहना है कि उन्होंने अब ये मामला एसेन शहर के अभियोजन कार्यालय को सौंप दिया है.

इस बीच, फ्रांस में भी रविवार को ऐसी घटना सामने आई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि हाथ में चाकू लिए एक व्यक्ति "अल्ला हू अकबर" के नारे लगाते हुए पुलिस की तरफ दौड़ रहा था. पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. यह घटना मेत्स शहर की है. स्थानीय अभियोजन कार्यालय का कहना है कि वह फ्रांस के आतंकवाद विरोधी अभियोजन विभाग के संपर्क में है. फ्रांस के गृह मंत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है.

एके/आरपी (डीपीए, एएफपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: पुलिस को आते हैं ऐसे ऐसे फोन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी