जर्मनी: लोगों पर गाड़ी चढ़ाने वाला गिरफ्तार
१ जनवरी २०१९पुलिस का कहना है कि ऐसे संकेत हैं कि गिरफ्तार व्यक्ति मानसिक रूप से सही नहीं है और उसे विदेशियों से नफरत है.
पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर को रात को पहले इस व्यक्ति ने बोट्रोप में एक व्यक्ति पर जानबूझ कर कार चढ़ाने की कोशिश की जिसमें वह जैसे तैसे बच गया.
फिर यह ड्राइवर शहर के एक दूसरे इलाके की तरफ बढ़ा जहां कुछ लोग सड़क पर खड़े थे. वहां उसकी टक्कर लगने से चार लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है. पुलिस का कहना है कि घायलों में सीरिया और अफगानिस्तान के लोग शामिल हैं.
इसके बाद इस व्यक्ति ने पास के शहर एसेन में भी ऐसा ही करने की कोशिश की. वह बस का इंतजार कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश में था. तभी पुलिस ने उसे रोका और गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति एसेन में रहता है और गिरफ्तारी के बाद भी उसने नस्लवादी टिप्पणियां की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें यह सूचना भी मिली है कि यह व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है.
एके/ओसेजे (डीपीए एएफपी)