जुल्करनैन हैदर से नाराज हैं अफरीदी
१४ नवम्बर २०१०पिछले हफ्ते पाकिस्तानी विकेट कीपर हैदर दुबई में सीरीज बीच में में लंदन भाग गए. उनका कहना था कि उनकी जान को सट्टेबाजों से खतरा है जो उनसे मैच फिक्सिंग कराना चाहते थे. इस बारे में कप्तान अफरीदी कहते हैं, "मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह करना क्या चाहता है. उसने बच्चों जैसा काम किया है. उसने वैसा ही किया जैसा यासिर हमीद ने इंग्लैंड में किया था. क्या हासिल करना चाहता है वह? आखिर में उसे कुछ नहीं मिलेगा और खिलाड़ी के तौर पर अपना नुकसान भी कर बैठेगा."
पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान अफरीदी का मानना है कि अगर हैदर पर मैच फिक्सिंग जैसा कोई दबाव था भी तो उसे टीम के अपने साथियों से बात करनी चाहिए थी न कि भाग जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, "अगर वह मेरे पास या टीम मैनेजमेंट के पास नहीं भी आना चाहता था तो अब्दुल रज्जाक से बात करता. वे दोनों तो काफी करीबी हैं. लाहौर में वे एक ही क्लब के लिए खेलते हैं. उसने एक अस्थिर इंसान की तरह व्यवहार किया है."
वैसे हैदर के इस कदम को पूर्व क्रिकेटर भी गलत बताते हैं. इमरान खान और वसीम अकरम ने कहा है कि हैदर के इस कदम ने पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया है.
हालांकि हैदर का कहना है कि सबकी अपनी राय हो सकती है लेकिन उन्हें अपने इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट में जो कोई भी सच बोलने की कोशिश करता है या सच्चाई के लिए लड़ता है उसे अस्थिर या पागल ही कहते हैं. इसमें कुछ नया नहीं है."
हैदर ने यूनाइटेड किंगडम में अस्थायी शरण के लिए अर्जी डाली है जिस पर ब्रिटिश अधिकारी विचार कर रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन