1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे जानें कि आपको 'डिजिटल लत' लग गई है

२४ जून २०१९

बच्चों और वयस्कों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लगातार उपयोग को रोकने के तरीके बताते हुए मनोचिकित्सकों आगाह कर रहे हैं कि डिजिटल लत उतनी ही खतरनाक हो सकती है जितनी की नशे की लत.

https://p.dw.com/p/3KzPv
China App TikTok
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/Shi Zhongyu

पिछले कुछ हफ्तों की खबरें देखें तो भारत में कहीं टिकटॉक को इस्तेमाल करने से रोकने पर दो बच्चों की मां ने आत्महत्या कर ली तो कहीं लगातार छह घंटे पबजी खेलने वाले एक छात्र की दिल के दौरे से मौत हो गई. विशेषज्ञों ने कहा है कि डिजिटल लत से लड़ने के लिए सबसे जरूरी बात इस लत के बढ़ने पर इसका एहसास करना है.

फोर्टिस हेल्थकेयर के मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यावहारिक विज्ञान विभाग के निदेशक समीर पारिख ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "लोगों के लिए काम, घर के अंदर जीवन, बाहर के मनोरंजन तथा सामाजिक व्यस्तताओं के बीच संतुलन कायम रखना सबसे महत्वपूर्ण काम है. उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि वे पर्याप्त नींद ले रहे. यह बहुत जरूरी है."

पारिख ने यह भी कहा कि वयस्कों को प्रति सप्ताह चार घंटे के डिजिटल डिटॉक्स मॉडल को जरूर अपनाना चाहिए. इस अंतराल में उन्हें अपने फोन या किसी भी डिजिटल गैजेट का उपयोग नहीं करना है. उन्होंने बताया, "अगर किसी को इन चार घंटों में परेशानी होती है तो यह चिंता करने की बात है."

नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के मनोचिकित्सा विभाग के सीनियर कंसल्टेंट संदीप वोहरा ने कहा, "गैजेट्स के आदी लोग हमेशा गैजेट्स के बारे में सोचते रहते हैं या जब वे इनका उपयोग नहीं करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें नींद की परेशानी या चिड़चिड़ापन होने लगता है." उन्होंने बताया, "डिजिटल लत किसी भी अन्य लत जितनी ही खराब है. अगर आपको डिजिटल लत है, तो ये संकेत है कि आप अपने दैनिक जीवन से दूर जा रहे हैं. आप हमेशा स्क्रीन पर निर्भर हैं."

ऐसे लोग व्यक्तिगत स्वच्छता तथा अपनी उपेक्षा तक कर सकते हैं. वे समाज, अपने परिवार से बात नहीं करते और अपनी जिम्मेदारियों के बारे में सोचना या अपने नियमित काम करना भी बंद कर देते हैं. उन्होंने कहा, "ऐसे लोगों में अवसाद, चिंता, उग्रता, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन के साथ-साथ चीजों पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी भी हो सकती है." वोहरा ने सलाह दी कि लोगों को जब लगे कि उनका बच्चा स्क्रीन पर ज्यादा समय बिता रहा है तो उन्हें सबसे पहले अपने बच्चे से बात करनी चाहिए और उन्हें डिजिटल गैजेट्स से संपर्क कम करने के लिए कहना चाहिए.

-- गोकुल भगबती/आरपी (आईएएनएस)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore