1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए पक्के सबूत!

४ दिसम्बर २०१९

एक संसदीय रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अपने निजी हितों को अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के ऊपर रखा और देश की सुरक्षा को खतरे में डाला.

https://p.dw.com/p/3UB9A
UK US-Präsidenten Trump
तस्वीर: picture-alliance/empics/S. Kilpatrick

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर जांच करने वाली अमेरिकी संसद की एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसके सामने महाभियोग के लिए पक्के सबूत आये हैं. डेमोक्रैटिक पार्टी के बहुमत वाली हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की इंटेलिजेंस कमेटी ने 300 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा, "राष्ट्रपति ने अपने निजी हितों को अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के ऊपर रखा, अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश की और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला." 

बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन की न्यायिक समिति में महाभियोग जांच के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. इस प्रक्रिया में इस रिपोर्ट में शामिल दलीलों की अहम भूमिका होगी. सांसद अब महाभियोग पर आगे बढ़ने के लिए संवैधानिक रूपरेखा पर सार्वजनिक रूप से कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे. 

Bildkombo Donald Trump und Joe Biden

राष्ट्रपति पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर अपने करीबी लोगों के साथ मिलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन को बदनाम करने के मकसद से यूक्रेन को उनके खिलाफ जांच कराने पर मजबूर करने की कोशिश की. आरोप है कि ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से वादा किया कि अगर वे बाइडेन के खिलाफ जांच की घोषणा करते हैं तो उन्हें व्हाइट हाउस में एक बैठक के लिए बुलाया जाएगा और यूक्रेन को 40 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद भी दी जाएगी.

इंटेलिजेंस कमेटी में रिपोर्ट को डेमोक्रैटिक पार्टी का भरपूर समर्थन मिला जबकि रिपब्लिकन सांसद मजबूती से ट्रंप के समर्थन में खड़े रहे. कमेटी के अध्यक्ष एडम शिफ्फ ने कहा कि सांसदों को अगले चुनाव को बचाने के लिए जल्द कदम उठाने की जरूरत है और अगर देर हुई तो ना सिर्फ हम मौजूदा राष्ट्रपति बल्कि भावी राष्ट्रपतियों के लिए चुनावी भ्रष्टाचार के दरवाजे खोल देंगे.

USA Abgeordnete Ilhan Omar
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Caballero-Reynolds

ऐसा लग रहा है कि डेमोक्रैटिक पार्टी के सांसद क्रिसमस से पहले महाभियोग पर मतदान कर देंगे और अगर ऐसा हुआ तो अगले साल की शुरुआत में सीनेट में सुनवाई शुरू हो जाएगी. व्हाइट हाउस ने इसे एक झूठी प्रक्रिया बताया है और कहा कि डेमोक्रैटिक सांसद राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ किसी भी दुराचार का सबूत देने में पूरी तरह से असफल रहे हैं. 

रिपब्लिकन सांसदों ने भी एक रिपोर्ट जारी की जिसमें राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग जांच की आलोचना की गई. 

सीके/एनआर(डीपीए) 

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

पत्रकारों से कब कब भिड़े ट्रंप