1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में अब तक की सबसे बड़ी गवाही

२१ नवम्बर २०१९

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही सुनवाई में एक वरिष्ठ राजनयिक ने बुधवार को सीधे आरोप लगाए. गोर्डन सोंडलैंड ने कहा है कि यूक्रेन पर ट्रंप के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जांच के लिए दबाव डाला गया.

https://p.dw.com/p/3TSI8
USA Zeuge untermauert Vorwürfe gegen Trump in Impeachment-Ermittlungen
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Harnik

गॉर्डन सोंडलैंड यूरोपीय संघ में अमेरिका के राजदूत हैं. उन्होंने महाभियोग जांच की सुनवाई में सांसदों से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें यूक्रेन से ऐसी डील करने के आदेश दिए थे जिसमें व्हाइट हाउस में मुलाकात के बदले जो बाइडेन के खिलाफ जांच की शर्त थी. सोंडलैंड ने बताया कि ट्रंप के निजी वकील रूडी जूलियानी राष्ट्रपति के निर्देश पर यूक्रेन के राष्ट्रपति पर दबाव डालने की इन कोशिशों का नेतृत्व कर रहे थे. इन कोशिशों का मकसद जो बाइडेन के खिलाफ जांच कराना था. सोंडलैंड ने यह भी कहा कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी और विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी थी.

एक बड़े अधिकारी की इस अनापेक्षित गवाही से ट्रंप तिलमिला गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, "दोषी ठहराने की यह कार्रवाई बंद होनी चाहिए, यह हमारे देश के लिए बहुत बुरा है. ट्रंप का कहना है कि वह सोंडलैंड को बमुश्किल जानते भर हैं और उनके साथ उनकी ज्यादा बातचीत नहीं है. हालांकि वरिष्ठ राजनयिक सोंडलैंड ने उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए 10 लाख डॉलर का दान दिया था. गवाही के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राजदूत रहते हुए उनकी करीब 20 बार ट्रंप से बात हुई.

USA Zeuge untermauert Vorwürfe gegen Trump in Impeachment-Ermittlungen
तस्वीर: AFP/A. Canallero-Reynolds

डेमोक्रैटिक पार्टी का कहना है कि सोंडलैंड की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की इंटेलिजेंस कमेटी के सामने सात घंटे चली गवाही ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के मामले को मजबूती दी है. कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ ने बुधवार को कहा, "आज की गवाही अब तक सामने आए सबूतों में सबसे अहम है. यह रिश्वत, दूसरे बड़े अपराधों और गड़बड़ियों के मामले की तह तक सीधे जाती है."

सोंडलैंड का कहना है कि ट्रंप ने उन्हें और दो वरिष्ठ राजनयिकों को जूलियानी के साथ काम करने का निर्देश दिया था. साल की शुरुआत से जूलियानी ने जेलेंस्की सरकार पर यूक्रेन की ऊर्जा कंपनी, बरिस्मा के साथ जो बाइडेन के बेटे के करार को ले कर जांच के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही इस कथित साजिश की भी जांच करने के लिए दबाव बनाया गया कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यूक्रेन ने डेमोक्रैटिक पार्टी की मदद की थी. बाइडेन अगले साल के राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप के संभावित प्रतिद्वंद्वी हैं.

USA Washington | Impeachment-Anhörung | Adam Schiff, Chairman
एडम शिफतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Harnik

सोंडलैंड ने गवाही के दौरान पैनल से कहा, "मि. जूलियानी ने मांग रखी कि यूक्रेन 2016 के चुनाव/डीएनसी सर्वर और बरिस्मा की जांच के बारे में एक सार्वजनिक बयान जारी करे. जूलियानी का आग्रह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के लिए व्हाइट हाउस का दौरा कराने के बदले में था." 

सोंडलैंड के मुताबिक यह पूरा अभियान सामान्य अमेरिकी कूटनीतिक चैनलों से बाहर नहीं था. सोंडलैंड के मुताबिक इसके बारे में उप राष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ को लगातार जानकारी थी. उन्होंने कहा, "हम लोगों ने राष्ट्रपति का आदेश माना."

ट्रंप की तरह ही सोंडलैंड भी एक अरबपति कारोबारी हैं. उनकी आलीशान होटलों की चेन है. इससे पहले बंद दरवाजों के पीछे हुई गवाहियों में उन्होंने ट्रंप की ओर इशारा नहीं किया था. इससे पहले उन्होंने कई सवालों के जवाब में यही कहा था कि उन्हें "याद नहीं" है. हालांकि अब वो कह रहे हैं कि दूसरे लोगों की गवाहियों में यूक्रेन पर दबाव बनाने की बातों ने उन्हें विचलित किया और उन्हें सब याद आ गया. 

Washington Statement Trump zu Arzneimittelkosten
तस्वीर: picture-alliance/Captital Pictures/MPI

उन्होंने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात और जांच के बीच में संबंध होने की पुष्टि की लेकिन ट्रंप पर लगे इस आरोप की पुष्टि नहीं की कि उन्होंने यूक्रेन की सहायता रोकी थी ताकि उस पर और दबाव बनाया जा सके. दो दूसरे राजयनयिकों की गवाही से उलट सोंडलैंड ने कहा, "मैंने कभी नहीं सुना कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सहायता के लिए जांच की घोषणा की शर्त रखी थी."

एक अलग गवाही में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की अधिकारी लॉरा कूपर ने कहा है कि 25 जुलाई को यूक्रेन ने सहायता रोके जाने पर चिंता जताई थी. इससे पहले रिपब्लिकन सांसद यह कहते रहे हैं कि अगस्त या सितंबर महीने तक तो यूक्रेन को पता ही नहीं था कि उनकी सहायता रोकी गई है. लॉरा कूपर पेंटागन में यूक्रेन की प्रभारी हैं.

25 जुलाई वही दिन है जब ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की थी. इसी बातचीत में ट्रंप ने कथित रूप से जेलेंस्की से खासतौर से बाइडेन और 2016 की साजिश के खिलाफ जांच कराने की बात कही थी. लॉरा कूपर ने कमेटी को बताया यूक्रेन के दूतावास के अधिकारी ने उनसे पूछा था, "यूक्रेन की सुरक्षा सहायता पर क्या हो रहा है?"

USA Spickzettel für Donald Trump zur Ukraine Affäre
तस्वीर: Getty Images/M. Wilson

बुधवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की से मांग करने की बात से इनकार किया. उन्होंने सोंडलैंड को यूक्रेन के मामले में 9 सितंबर को उनके साथ हुई बातचीत की याद दिलाई है. बातचीत की प्रतिलिपियों से पढ़ कर ट्रंप ने बताया कि उन्होंने सोंडलैंड से कहा, "मैं कुछ नहीं चाहता. मैं कुछ नहीं चाहता. मैं कोई बदला नहीं चाहता. जेलेंस्की को कहो कि वह सही काम करें." ट्रंप ने कमेटी से कहा, "अगर यह लड़ाई कुछ ईनाम पाने की ख्वाहिश में चल रही है तो इसे रोक देना चाहिए."

उधर डेमोक्रैट सांसदों की बहस में जो बाइडेन अपने बेटे के बारे में पूछे गए सवाल को तो टाल गए लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि इस गवाही ने यह दिखा दिया है, "डॉनल्ड ट्रंप नहीं चाहते कि मैं उम्मीदवार बनूं."

राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी पाने की इच्छा रखने वाले एक और अमेरिकी नेता बर्नी सांडर्स ने कहा "ट्रंप आधुनिक अमेरिका के इतिहास में सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति हैं."

एनआर/एके(एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी