एर्दोआन से फिर मिले फुटबॉलर ओएजिल
२० मई २०१९प्रीमियर लीग क्लब आर्सीनल के लिए खेलने वाले पेशेवर फुटबॉलर ओएजिल तुर्की राष्ट्रपति रैचेप तैय्यप एर्दोआन के साथ मिलने के कारण फिर से चर्चा में आ गए हैं. रमजान के महीने में ओएजिल ने तुर्की के इस्तांबुल में राष्ट्रपति के साथ खाना खाया. तुर्की मीडिया में छपी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ओएजिल अपनी मंगेतर और मॉडल अमीने गुलसे के साथ खाने की मेज पर बैठे हैं. यह तस्वीर एर्दोआन के ओटोमन काल के डोलमाबाहके महल की है.
आर्सीनल मिडफील्डर और पूर्व जर्मन खिलाड़ी ओएजिल को इस मुलाकात के लिए सोशल मीडिया पर काफी बुरा भला कहा गया. ओएजिल और उनकी मंगेतर तुर्की के युवा और खेल दिवस पर एर्दोआन के मेहमान के रूप में वहां पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें साथ इफ्तारी का भी निमंत्रण था. इफ्तार शाम को किया जाने वाला भोजन होता है, जिससे इस्लाम के पवित्र महीने में दिन भर रखा जाने वाला निर्जल उपवास तोड़ा जाता है. इस इफ्तार पार्टी में ओएजिल के अलावा भी कई प्रभावशाली युवा तुर्क आमंत्रित थे. ओएजिल ने मार्च में राष्ट्रपति एर्दोआन को इस साल होने वाली अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया है. उनकी होने वाली पत्नी पूर्व मिस तुर्की का खिताब जीत चुकी हैं.
इसके पहले मई 2018 में ओएजिल के तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से मिलने को लेकर जर्मनी की जनता और देश का राष्ट्रीय फुटबॉल संघ दोनों ही नाराज हो गए थे. तुर्क मूल के खिलाड़ी का एर्दोआन से मिलना बहुत से लोगों को इतना नागवार गुजरा था कि जर्मनी को लेकर उनकी वफादारी पर सवाल खड़े किए गए. भेदभाव और अपमान का आरोप लगाते हुए ओएजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय टीम छोड़ दी. उन्होंने जर्मन फुटबॉल संघ पर नस्लवाद का आरोप लगाया जिससे संघ ने इनकार कर दिया. ओएजिल के अलावा भी राष्ट्रीय टीम के एक अन्य तुर्क मूल के खिलाड़ी इल्के ग्युंडोगान को भी राष्टिरपति एर्दोआन के साथ रूस में एक कार्यक्रम के दौरान फोटो खिंचवाने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी.
2014 का फुटबॉल विश्व कप जीतने वाले जर्मनी की टीम में ओएजिल टीम के लीड गोल स्कोरर रहे थे. हालांकि 2018 के विश्व कप में उनका और पूरी जर्मन टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. मेसुत ओएजिल जर्मन शहर गेल्जेनकिर्षेन में पले बढ़े हैं. तुर्क आप्रवासियों के पोते के रूप में उन्हें समाज में घुलने मिलने की मिसाल माना जाता रहा था. हालांकि तुर्की राष्ट्रपति से जुड़े इस विवाद ने सब कुछ बदल दिया.
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
आरपी/एए (एएफपी)