1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तोहफा है बायर्न का कोच होना

२४ जून २०१३

जर्मनी की फुटबॉल टीम बायर्न म्यूनिख ने औपचारिक रूप से पेप गुअर्डियोला को कोच के तौर पर पेश किया. टीम को उम्मीद है कि नए कोच के साथ भी उनका वर्चस्व बना रहेगा.

https://p.dw.com/p/18v7I
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बार्सिलोना के कोच रह चुके गुअर्डियोला ने कहा कि जिस टीम ने बढ़िया सीजन खेला हो उसका कोच होना चुनौती से तो भरा है ही. युप हाइकेंस के साथ टीम ने राष्ट्रीय लीग और कप तो जीता ही चैंपियंस लीग का खिताब भी अपने नाम कर लिया.

संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "मुझे तुलना तो स्वीकार करनी ही होगी. मैं उसके साथ जी सकूंगा. निश्चित ही मैं दबाव में हूं और बिना डर के मैं यह चुनौती स्वीकार करता हूं इसलिए मैं कोच हूं."

गुअर्डियोला ने बार्सिलोना के साथ 14 ट्रॉफियां जीती हैं. 2012 में स्पैनिश लीग को छोड़ने के बाद वह अधिकतर समय न्यूयॉर्क में ही थे. "मुझे बायर्न के साथ आना अब तोहफे, आशीर्वाद जैसा लगता है. मैं इसका कोच हूं ये सोचना ही मेरे लिए गिफ्ट है." (जर्मन बोलेंगे गुअर्डियोला)

Deutschland Fußball FC Bayern München Vorstellung Trainer Guardiola
तस्वीर: picture-alliance/dpa

उन्होंने यह भी बताया कि वह तीन साल बायर्न के साथ रहेंगे. "कभी कभी आप नीचे जा रही टीम के कोच बनकर आते हैं जैसे कि मेरा पहला केस था. लेकिन यह स्थिति बिलकुल ही अलग है. अच्छी है लेकिन अलग है. मैं अब ऐसी टीम में आया हूं जिसने लास्ट सीजन में शानदार खेल दिखाया है. तीन टाइटल उन्होंने जीते हैं. यह मुद्दा है. जब आप बायर्न के कोच हो तो आपके सामने हमेशा अच्छा खेलने का दबाव है."

एएम/एनआर (डीपीए, रॉयटर्स)