1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानसंयुक्त राज्य अमेरिका

दुर्लभ रंगों वाले समुद्री केकड़े सचमुच कितने दुर्लभ हैं

८ सितम्बर २०२४

नारंगी, नीले, रंग बिरंगे, दो रंग वाले और कॉटन कैंडी (बुढ़िया के बाल) जैसे रंग के समुद्री केकड़े पिछले साल मछुआरों के जाल से लेकर सुपरमार्केट के सीफूड टैंक और वैज्ञानिकों की प्रयोगशालाओं में नजर आए हैं.

https://p.dw.com/p/4kPGM
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड के मरीन साइंसेज लैब में दो रंग वाला केकड़ा
केकड़ों के रंगों को लेकर वैज्ञानिकों से सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन इनके जवाब आसान नहीं हैंतस्वीर: Robert F. Bukaty/AP Photo//picture alliance

इन रंगीन केकड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कॉटन कैंडी कलर्ड केकड़ों के बारे में तो अनुमान है कि 10 करोड़ में एक केकड़ा ही ऐसा होता है. अमेरिका के माइन, न्यू यॉर्क, कोलोराडो और दूसरी जगहों पर वैज्ञानिकों से यह पूछा जा रहा है कि ये केकड़े प्रकृति में कितने दुर्लभ हैं.

आमतौर पर जैसा कि होता है, विज्ञान के लिए यह कहानी जटिल है. केकड़ों का रंग उनके जेनेटिक गुणों और पोषण में अंतर की वजह से अलग- अलग हो सकता है. कोई खास रंग कितना दुर्लभ है इसके बारे में जानकारी पर संदेह करने की भरपूर गुंजाइश है. यूनिवर्सिटी ऑफ माइन के अमेरिकन लॉबस्टर सेटलमेंट इंडेक्स के प्रमुख वैज्ञानिक एंड्रयू गूड का कहना है कि झींगे के इन अनोखे रंगों का कोई निश्चित स्रोत नहीं है. गूड ने यह भी कहा, "किस्से कहानियों में तो इनका स्वाद भी कोई अलग नहीं होता." जंगल में मिलने वाले केकड़े आमतौर पर भूरे दिखते हैं और जब उन्हें खाने के लिए उबाला जाता हो तो उनका रंग नारंगी हो जाता है.

ये शार्क अंधेरे में हरे रंग की क्यों दिखती है

अनोखे केकड़ों के आंकड़े कितने पक्के

गूड का कहना है कि केकड़ों का अनोखा रंग जीनों के म्यूटेशन से हो सकता है. यह उनके कठोर खोल के कणों को बांधने वाले प्रोटीन पर असर डाल सकता है. केकड़ों के रंग में जो अनोखापन है उसके आकलन के लिए सबसे बढ़िया आंकड़े मछली पकड़ने वालों के पास है. माइने की यूनिवर्सिटी ऑफ इंग्लैंड में मरीन साइंस के प्रोफेसर मार्कस फ्रेडरिक का कहना है, "सचमुच कोई उन पर नजर नहीं रखता." फ्रेडरिक और दूसरे वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 10 लाख में एक केकड़ा नीला होता है तो 3 करोड़ में कोई एक नारंगी. फ्रेडरिक का कहना है कि इन आंकड़ों को बहुत पक्का नहीं माना जाना चाहिए. हालांकि वह और उनके छात्र इस स्थिति को बदलने के लिए कोशिश कर रहे हैं. 

माइन की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड के मरीन साइंसेज लैब में नीला केकड़ा
नीले रंग का केकड़ा 10 लाख में कोई एक होता हैतस्वीर: Robert F. Bukaty/AP Photo//picture alliance

फ्रेडरिक केकड़ों के जेनेटिक नमूने को निकालने के तरीकों पर काम कर रहे हैं जो उनकी बाहरी त्वचा के रंगों के सूक्ष्मतम आधार को समझने में मदद करेगा. यूनिवर्सिटी लैब में उनके पास अनोखे रंग वाले केकड़ों का संग्रह है. वह एक नारंगी केकड़े पीचेस के बच्चों के विकास पर नजर रख रहे हैं. यह यूनिवर्सिटी में ही रहता है. उसने इस साल हजारों बच्चों को जन्म दिया है. जो बच्चे जिंदा बचे हैं उनमें आधे से थोड़े ज्यादा सामान्य रंगों के हैं.

ये झींगा ह्वेल शार्क के मुंह में अपना घर बनाता है

दो रंग वाला केकड़ा

फ्रेडरिक के मुताबिक अनोखे रंग वाले केकड़ों के डीएनए के अध्ययन से वैज्ञानिकों को उसके पीछे की जेनेटिक्स समझने में ज्यादा मदद मिल सकती है. उनका कहना है, "माइने में केकड़े प्रतिष्ठित जीव हैं और मुझे वो सुंदर लगते हैं. खासतौर से जब आप इन दुर्लभ रंग वालों को देखें तो वे शानदार लगते हैं. इसके बाद मेरे अंदर का वैज्ञानिक सरलता से कहता है, यह कैसे काम करता है मुझे जानना है."

मरीन साइंसेज प्रोफेसर मार्कस फ्रेडरिक दो रंग वाले केकड़े, टैमरिंड के साथ
वैज्ञानिक केकड़ों के रंग की गुत्थी सुलझाने में जुटे हुए हैं, डीएनए से इसके बारे में अहम जानकारी मिल सकती हैतस्वीर: Robert F. Bukaty/AP Photo//picture alliance

वह केकड़ों को खाते हैं लेकिन इन दुर्लभ केकड़ों को कभी नहीं. फ्रेडरिक के केकड़ों में एक ऐसा है जिसका रंग एक तरफ सामान्य तो दूसरी तरफ नारंगी है. उन्होंने ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि दो अंडों को मिला कर एक जीव बनाया गया है. उनका कहना है कि माना जाता है कि ऐसा 5 करोड़ केकड़ों में कोई एक होता है.

दुर्लभ केकड़े कुछ और जगहों पर भी नजर आए हैं. अमेरिकी मछुआरे 2009 से ही हर साल करीब 40,820 मेट्रिक टन केकड़े डॉक पर लेकर आ रहे हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ माइने में लॉबस्टर रिसर्चर रहे रिचर्ड वेल अब रिटायर हो चुके हैं. उनका कहना है, "हर साल के करोड़ों लॉबस्टरों में अगर कुछ अनोखे दिखते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, भले ही 10 लाख में एक हों या फिर तीन करोड़ में एक."

एनआर/एसआर (एपी)