दो और मोस्ट वॉन्टेड भारत में ही मिले
२० मई २०११1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी फिरोज अब्दुल खान उर्फ हामजा मुंबई की जेल में बंद है. उसे पिछले साल फरवरी में नवी मुंबई के एक गांव से गिरफ्तार किया गया था और आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया.
सीबीआई ने हामजा के खिलाफ 1994 में ही इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा दिया था. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बावजूद नोटिस वापस नहीं लिया गया. इस बारे में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "सीबीआई ने मंत्रालय को बता दिया है कि गलती एजेंसी के स्तर पर हुई. जब सीबीआई ने हमें लिस्ट दी थी तो वे लोग हामजा का नाम हटाना ही भूल गए."
सीबीआई अफसरों पर गाज
इस बारे में सीबीआई ने बुधवार को एलान किया कि एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और दो अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इनमें से एक एसपी और दूसरा डीएसपी है. सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने बताया कि एजेंसी के निदेशक एपी सिंह ने इंटरपोल शाखा की पूरी समीक्षा का आदेश दिया है. मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट की राज्य पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की सलाह के साथ पूरी जांच की जाएगी.
लिस्ट में तीसरा नाम राज कुमार मेघन का है जो भारत में ही मौजूद है. यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट का नेता मेघन राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की हिरासत में है. इसके बावजूद उसका नाम इंटरपोल की सूची में मौजूद है जहां उसके खिलाफ आतंकवाद, विस्फोटकों के इस्तेमाल और संगठित अपराध में शामिल होने जैसे आरोप हैं.
इस तरह का पहला मामला वाजुर कमर खान का था. खान का नाम मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था जबकि वह मुंबई में ही है.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया