"नाम के कारण रोका शाहरुख को"
१५ अप्रैल २०१२जब लता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं क्या कहूं.. मेरे ख्याल से यह आतंकवादी हमलों के कारण हो रहा है. उसके बाद से वे (अमेरिकी अधिकारी) बहुत सतर्क हो गए हैं. हो सकता है कि ऐसा उनके नाम के कारण हुआ.. मैं नहीं जानती ऐसा क्यों हुआ होगा.. शायद उन्हें किसी बात का शक हुआ होगा."
46 साल के शाहरुख को गुरूवार को न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर दो घंटे के लिए रोक लिया गया था. भारत ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लिया है और अमेरिकी अधिकारियों से इस पर सफाई मांगी है. शाहरुख को अमेरिका की मशहूर येल यूनिवर्सिटी में आमंत्रित किया गया जहां उन्हें चब फेलोशिप से नवाजा गया. इसी मौके पर उन्होंने यूनिवर्सिटी में एक लेक्चर भी दिया. हवाई अड्डे पर अधिकारियों के रवैये पर चुटकी लेते हुए उन्होंने अपने लेक्चर में कहा, "जब भी मुझे खुद को ले कर बहुत घमंड होने लगता है मैं अमेरिका का एक चक्कर लगा लेता हूं." लता मंगेशकर ने भी शाहरुख के साथ हुए बर्ताव पर मजाक बनाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शाहरुख बहुत दुबले जो गए हैं. उनका वजन बहुत कम हो गया है. इसलिए वे उन्हें पहचान नहीं पाए होंगे."
शनिवार शाम 82 वर्षीय लता मंगेशकर को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई. माधुरी दीक्षित को भी भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया जाएगा. माधुरी के बारे में बात करते हुए लता ने कहा, "मुझे पता है कि माधुरी लम्बे वक्त बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वह मुंबई आ चुकी हैं और मुझे पूरा यकीन है कि वह एक बार फिर फिल्मों में शानदार प्रदर्शन करेंगी. वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वह किरदार को समझती हैं और उसे पूरी तरह निभाती हैं. यह उनकी सबसे अच्छी बात है." लता ने माधुरी की खूबसूरती की भी खूब तारीफ की.
आईबी/एएम (पीटीआई)