नॉकआउट राउंड में पहुंचीं ये टीमें
फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में ग्रुप मैच अब खत्म हो गए हैं और 16 टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंच गई हैं. जानिए कौन सी टीमें हैं ये.
उरुग्वे
उरुग्वे का सामना पुर्तगाल से होगा.
पुर्तगाल
यह मैच शनिवार, 30 जून को होगा.
फ्रांस
फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.
अर्जेंटीना
यह मैच भी शनिवार, 30 जून को ही होगा.
स्पेन
ग्रुप बी में सबसे ऊपर रहे स्पेन का सामना रूस से होगा.
रूस
स्पेन और रूस का मैच रविवार, 1 जुलाई को होगा.
क्रोएशिया
क्रोएशिया का सामना डेनमार्क से होगा.
डेनमार्क
ग्रुप डी में अव्वल रहे क्रोएशिया के साथ यह मैच रविवार, 1 जुलाई को होगा.
ब्राजील
ब्राजील का मुकाबला सोमवार 2 जुलाई को मेक्सिको से होगा.
मेक्सिको
मेक्सिको ग्रुप एफ में छह अंकों से स्वीडन के बराबर रहा.
बेल्जियम
सोमवार, 2 जून को ही बेल्जियम जापान के खिलाफ मैच खेलेगा.
जापान
बेल्जियम को जहां ग्रुप जी में 9 अंक मिले, वहीं जापान ग्रुप एच में सिर्फ 4 अंक ही ले पाया.
स्वीडन
स्वीडन भी मंगलवार, 3 जुलाई को स्विट्जरलैंड से भिड़ेगा.
स्विट्जरलैंड
ग्रुप ई का स्विट्जरलैंड पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
कोलंबिया
आखिरी नॉकआउट मैच मंगलवार, 3 जुलाई को कोलंबिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.
इंग्लैंड
दो दिन के ब्रेक के बाद क्वॉर्टर फाइनल शुरू होंगे.