1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पति का 'आज्ञापालन' नहीं करेंगी केट

२८ अप्रैल २०११

शुक्रवार को जब केट मिडलटन प्रिंस विलियम को अपना हाथ सौंपेंगी तो शाही राजघराने की अन्य राजकुमारियों की तरह वो अपने पति की आज्ञा का पालन करने का नहीं, बल्कि उसे प्यार और सम्मान देने का वचन देंगी.

https://p.dw.com/p/115Sg
तस्वीर: AP

जब शाही राजघराने में शादी होती है तो शादी के वचन भी शाही होते हैं. इन शाही वचनों में अपने पति की आज्ञा का पालन करना भी एक वचन होता है.लेकिन तीस साल पहले जब प्रिंस विलियम के माता पिता प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी हुई, तब डायना ने इन्हें बदल दिया. डायना की ही तरह अब जब केट शादी की कसमें लेंगी तो वो विलियम का साथ देने और उन्हें प्यार और सम्मान देने का वचन देंगी.

गुरूवार को केट अपने परिवार वालों के साथ शादी की रिहर्सल के लिए वेस्टमिन्स्टर ऐबे चर्च पहुंची. दूल्हे विलियम के साथ बेस्ट मैन प्रिंस हैरी भी रिहर्सल में मौजूद रहे. शादी से पहले यह आखरी मौका होगा जब राजघराने के लोग चर्च पहुचे. मौसम विभाग के अनुसार बारिश से शादी के रंग में भंग पड़ सकता है. शादी के मौके पर 1,900 मेहमान मौजूद होंगे. मेहमानों की सूची में कई जानी मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं. मशहूर गायक और संगीतकार एल्टन जॉन शाही जोड़ी को बढाई देने पहुंचेंगे. डेविड बेकहम भी पत्नी विक्टोरिया के साथ शादी में शरीक होंगे.

Flash-Galerie Vorbereitungen der Hochzeit von Prinz William und Kate Middleton
लंदन में जश्न का माहौलतस्वीर: dapd

अनचाहे मेहमान

इस सूची में सीरिया के राजदूत का नाम होने से ऐसा विवाद खड़ा हुआ कि नाम वापस लेना पड़ा. सीरिया में हिंसक हालत को देखते हुए राजघराने को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. सीरिया की सरकार के विरोधियों पर लगातार हमला करने के कारण अब तक देश कम से कम 450 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में राजदूत को शादी का न्योता भेजे जाने पर लोगों में काफी नाराजगी देखी गई.

बहरीन के राजकुमार ने पहले ही शादी में आने से इनकार कर दिया है. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उन सब देशों के राजदूतों को न्योता भेजा गया जिन के साथ ब्रिटेन के अच्छे संबंध हैं. अधिकारी के अनुसार लीबिया के साथ अच्छे संबंध ना होने के कारण वहां के राजदूत को शादी में आमंत्रित नहीं किया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें