1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परिवार का विरोध कर बुद्धू बक्से में आए अमिताभ

३० सितम्बर २०१०

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि एक दशक पहले वह अपने परिवार वालों के विरोध और सलाह के बावजूद टेलीविजन से जुड़ गए और कौन बनेगा करोड़पति के मेजबान बने. अमिताभ के करियर का यह दूसरा जन्म साबित हुआ.

https://p.dw.com/p/PQDu
केबीसी का चौथा संस्करणतस्वीर: AP

बच्चन ने 2000 की बात याद करते हुए कहा, "मैं 2000 में निजी तौर पर अच्छा नहीं कर पा रहा था. मेरे पास पैसे नहीं थे और कोई फिल्म भी नहीं थी. लेकिन टेलीविजन से आए एक प्रस्ताव ने सब कुछ बदल कर रख दिया, जब मैंने कौन बनेगा करोड़पति को हां कहा."

बिग बी ने मुंबई में रिपोर्टरों को बताया कि वह शुरू में इस शो को लेकर पक्का फैसला नहीं कर पा रहे थे लेकिन फिर बाद में उन्हें ब्रिटेन ले जाया गया, जहां उन्होंने हू वांट्स टू बी मिलयेनियर की शूटिंग देखी. हिन्दी का केबीसी इसी शो पर आधारित है.

उन्होंने कहा, "मुझे वह बहुत अच्छा लगा. मैंने केबीसी के प्रोड्यूसरों से कहा कि अगर वे भारत में इसी तरह का फॉर्मैट रखें, तो वह काम करने को तैयार हैं." यह पूछे जाने पर कि इस शो में इस बार नया क्या होगा, अमिताभ ने कहा, मेरा चश्मा. अमिताभ कहते हैं कि उन्हें आम तौर पर किसी से सवाल करने का मौका नहीं मिल पाता है, लेकिन शो करते हुए वह ऐसा कर सकते हैं.

Flash-Galerie Indien Bollywood Abhishek Bachchan Aishwarya
तस्वीर: UNI

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कभी मेजबान के सामने वाली कुर्सी (हॉटसीट) पर बैठने की सोचते हैं, उन्होंने कहा कि यह तो प्रोड्यूसरों को तय करना होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि उनका जनरल नॉलेज बहुत खराब है और वह बीच में ही शो से हट जाएंगे.

बच्चन ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व महसूस हो रहा है कि सोनी वाले उनके जन्मदिन 11 अक्तूबर पर केबीसी 4 की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "जन्मदिन तो आते जाते रहते हैं. लेकिन उस दिन शो शुरू करना मेरे लिए बड़ी बात होगी." ऐसी चर्चा है कि केबीसी 3 के मेजबान शाहरुख खान इस बार केबीसी 4 के पहले सेलीब्रिटी गेस्ट होंगे. इस बाबत पूछे जाने पर अमिताभ ने कहा, "मैंने भी मीडिया में ऐसा पढ़ा है."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़